बड़ी खबर

‘सर नहीं, आप मुझे बॉस बोलेंगे!’ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंजीनियर से यह बात कही तो होने लगी चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दूसरे कार्यकाल के पहले फेरबदल में कई नए मंत्रियों को जगह दी गई है तो कई पुराने मंत्रियों को बदल दिया गया है। इस फेरबदल में रेल मंत्री भी बदले गए हैं। अश्विनी वैष्णव को देश का नया रेल मंत्री बनाया गया है। मंत्रालय में अपना पदभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले दफ्तर का टाइम बदला। इस दौरान रेलमंत्री की एक इंजीनियर के साथ मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है। दरअसल, रेलमंत्री ने इंजीनियर से कहा कि आप मुझे बॉस बोलेंगे…?

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने शुक्रवार को कार्यालय में अपने सहयोगियों से मुलाकात की। रेलमंत्री का अपने सहयोगियों से मुलाकात का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अपने सहयोगियों से कह रहे हैं कि ‘बहुत बढ़िया काम करेंगे, खूब मजा आएगा..जिंदगी में लगे कि हां, मजा आया।’


इस दौरान रेल मंत्रालय के एक कर्मचारी ने मंत्री से अपने दूसरे सहयोगी की तरफ से इशारा करते हुए कहा, ‘हमलोग कल बात कर रहे थे कि हमारे यह सहयोगी उसी कॉलेज से पढ़े हैं, जहां से आपने पढ़ाई की है।’  यह बात सुनकर रेलमंत्री काफी खुश हो जाते हैं और हाथ से इशारा कर इंजीनियर को अपने करीब आने के लिए कहते हैं। इसके बाद वो कहते हैं कि ‘आओ-आओ गले लगते हैं।’

वीडियो में नजर आ रहा है कि रेलवे इंजीनियर, नए मंत्री के गले लगता है और फिर वहां मौजूद अन्य कर्मचारी ताली बजाकर उनका अभिवादन करते हैं। इस पर रेलमंत्री ने कहा- ‘आओ गले लगते हैं। रेलमंत्री वैष्णव ने यह भी कहा, ‘हमारे कॉलेज में जूनियर सीनियर को सर नहीं बॉस बोलता है, तो आप मुझे बॉस बोलेंगे…?’ बता दें कि पूर्व नौकरशाह अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान के जोधपुर के एमबीएम से इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है। अश्विनी उन नेताओं में शुमार हैं, जो पहले आईएएस अधिकारी थे, लेकिन फिर राजनीति में आए हैं।

Share:

Next Post

आषाढ़ अमावस्या पर करे ये विशेष उपाय जिन्हें करके आपको मिलेगा सुखी और समृद्धिशाली जीवन

Sat Jul 10 , 2021
आषाढ़ अमावस्या के दिन अपनी राशि के अनुसार करें दान अमावस्या माह में एक बार ही आती है। अमावस्या तिथि का स्वामी पितृदेव है, आषाढ़ अमावस्या के विषय में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया आषाढ़ अमावस्या,आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती […]