विदेश

नोबेल फाउंडेशन को लेने पड़े अपने कदम वापिस, रूस-बेलारूस, ईरान भेजा गया निमंत्रण वापिस लिया

वॉशिंगटन । नोबेल फाउंडेशन ( Nobel Foundation) ने कड़े विरोध के बाद रूस ( Russia), बेलारूस (Belarus) और ईरान (Iran) को भेजा गया निमंत्रण वापस ले लिया है। जबकि पहले नोबेल फाउंडेशन ने अन्य देशों की तरह इन तीनों देशों को भी इस साल के नोबेल पुरस्कार समारोह (Nobel Prize Ceremony) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था।



फाउंडेशन ने कहा कि स्वीडन में हो रहे कड़े विरोध के कारण निमंत्रण को वापस लेने का फैसला किया गया है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोबेल फाउंडेशन ने इस मामले में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है । इस जारी की गई विज्ञप्ति में फाउंडेशन ने कहा कि रूस, बेलारूस और ईरान के राजदूतों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा।

फाउंडेशन का कहना है कि जो देश नोबेल पुरस्कार के मूल्यों को साझा नहीं करते, हम उन्हें समारोह में शामिल नहीं कर सकते। सबसे पहले यूक्रेन ने तीनों देशों को आमंत्रित करने का विरोध किया था। वहीं, यूरोपीय संसद के एक स्वीडिश सदस्य ने भी इस फैसले का विरोध किया और इसे अनुचित बताया।

Share:

Next Post

Asia Cup 2023: भारत के अगले मैच पर भी बारिश का साया, सुपर-4 में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया

Sun Sep 3 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 )में टीम इंडिया के अभियान का आगाज (debut) अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला (competition) बारिश की भेंट चढ़ने की वजह से दोनों टीमों (teams) के बीच 1-1 अंक बांट दिए गए। पाकिस्तान को मैच (match) के रद्द होने से काफी खुश होगा […]