img-fluid

Noida Film City: कौन बनाएगा नोएडा में फिल्म सिटी? अक्षय कुमार नहीं इस दिग्गज ने जीती बाजी

January 31, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli) । नोएडा (Noida)में फिल्म सिटी कौन बनाएगा? इस सवाल का जवाब मंगलवार को हर किसी के सामने आ गया। जिसका लोग काफी दिनों (many days)से इंतजार कर रहे थे। अब नोएडा में फिल्म सिटी (film city)बोनी कपूर बनाएंगे। मंगलवार को राजस्व की सबसे अधिक बोली बोनी कपूर ने जीती है। उन्होंने 18 प्रतिशत राजस्व शेयर के साथ बोली लगाई थी। बोनी कपूर के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार भी फिल्म सिटी बनाने की बोली में शामिल हुए थे।


जबकि, केसी बोकाड़िया की कंपनी फिल्म सिटी बनाने की बोली में दूसरे नंबर रही है, जबकि सुपर कैसेट्स ने चौथे स्थान पर रही है। सुपर कैसेट्स ने सबसे कम 5.27 प्रतिशत राजस्व शेयर के साथ बोली लगाई थी। इससे पहले 28 जनवरी को सभी ने औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के सामने प्रेजेंटेशन पेश किया था।

नोएडा फिल्म सिटी प्रोजेक्ट की बोली में बोनी कपूर, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और केसी बोकाड़िया समेत चार कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें जो सबसे बड़ी बात है, वो यह है कि बोनी कपूर की कंपनी वेब व्यू ने फिल्म सिटी की बिड जीती। उन्होंने भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर फिल्म सिटी बनाने के लिए बोली लगाई थी।

पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर फिल्म का निर्माण होगा। फिल्म सिटी का समय पर गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो। इसको लेकर कई शर्तें तय की गई हैं। अगर तय वक्त पर निर्माण पूरा नहीं हुआ तो 10 लाख रुपये प्रतिदिन का जुर्माना लगेगा।

फाइनेंशियल बिड में कंपनियों द्वारा ‘ग्राॉस रेवेन्यू शेयर पर्सेंटेज’ के आधार पर बोली लगाई गई। 4 लायंस फिल्म कंपनी ने 15.12 प्रतिशत, सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड ने 10.80 प्रतिशत और सुपर कैसेट्स ने इंडस्ट्रीज ने 5.27 प्रतिशत पर बोली लगाई।

डिंपल, अक्षय और धर्मेंद्र 2019 रण में तीनों हो गए थे चित, अखिलेश ने 2024 की पहली ही लिस्ट में दिया मौका, जानिए अब तक का सियासी सफर
यीडा के सीईओ रणवीर सिंह के अनुसार, रेवेल्यू शेयर का मतलब है कि फिल्म सिटी का निर्माण करने के बाद कंपनी की जो भी आय होगी, उसका 18 प्रतिशत वह प्राधिकरण को देगी। प्राधिकरण की ओर से उसे जमीन के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाएं महैया कराई जाएंगी। जबकि फिल्म सिटी के अंदर सभी निर्माण और सुविधाओं का विकास कंपनी को खुद करना होगा।

PPP गाइडलाइंस के अनुसार, संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत फाइनेंशियल बिड को PPPBEC समिति की संस्तुति सहित कमेटी ऑफ सेक्रेट्रिएट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। कैबिनेट से अनुमोदन मिलने के बाद इन कंपनियों को सफल बिडर के रूप में लेटर ऑफ अवॉर्ड जारी किया जाएगा।

बता दें, यमुना सिटी के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी का निर्माण होगा। यह फिल्म सिटी एक हजार एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी। पहले स्टेप में 230 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी को बनाया जाएगा।

Share:

  • US में टिकटॉक के खिलाफ हजारों अभिभावक ने किया केस, एप से किशोरों के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ रहा दुष्प्रभाव

    Wed Jan 31 , 2024
    वाशिंगटन (Washington) । अमेरिका (America) में चीन के एप टिकटॉक (tiktok app) के खिलाफ हजारों अभिभावक (Guardian) लामबंद हुए हैं। किशोरों (teenagers) के मानसिक स्वास्थ्य पर एप के दुष्प्रभाव (effects on mental health) को लेकर 5000 से अधिक अभिभावकों ने टिकटॉक पर मुकदमा किया है। एक समय में अपने मनोरंजक सामग्रियों के लिए टिकटॉक अमेरिका […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved