टेक्‍नोलॉजी

Noise ने भारत में लॉन्‍च की अपनी नई स्‍मार्टवाच, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Noise ने अपनी नई स्‍मार्टवॉच Noise X-Fit 1 को इंडिया में अनवील कर दिया गया है। इस स्मार्टवॉच को अमेजॉन इंडिया पर लिस्ट किया गया है और इसकी बिक्री 26 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद है। नॉइज एक्स-फ‍िट 1 में आयताकार आकार का डायल, साइड में एक बटन और एक सिलिकॉन स्ट्रैप है। यह स्मार्टवॉच बेहद लाइटवेट है, जिसका वजन सिर्फ 30 ग्राम है। इसमें मेटल फिनिश है और ब्‍लड में ऑक्सीजन के लेवल को ट्रैक करने के लिए SpO2 मॉनिटर फीचर भी दिया गया है। Noise X-Fit 1 में 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देने का दावा किया गया है।

Noise X-Fit 1 के इंडिया में प्राइस और सेल
Noise X-Fit 1 की इंडिया में कीमत 2,999 रुपये है, जो इस स्‍मार्टवॉच के स्‍पेशल लॉन्‍च प्राइस हैं। जबकि इसकी एमआरपी 5999 रुपये तय की गई है। वॉच को अमेजॉन इंडिया पर लिस्‍ट किया गया है। Noise X-Fit 1 स्मार्टवॉच को सिल्वर और ब्लैक मेटल फ्रेम में लॉन्च किया गया है और इसमें वाइट और ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप के ऑप्‍शन हैं। इसकी बिक्री 26 नवंबर की सुबह 10 बजे से शुरू होगी।


Noise X-Fit 1 के फीचर्स
Noise X-Fit 1 स्मार्टवॉच में 1.52 इंच का IPS TruView डिस्प्ले है, जिसमें 86 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्‍यो मिलता है। इसका डिस्‍प्‍ले रेजॉलूशन 360×400 पिक्सल है। कलाई पर यह अच्‍छे से फ‍िट और सेफ रहे, इसके लिए इस वॉच में ट्रेडिशनल बकल क्लोजर के साथ एक सिलिकॉन स्ट्रैप है। इस स्‍मार्टवॉच का वजन 30 ग्राम है। वॉच में मेटल फ‍िनिश दी गई है। SpO2 फीचर की मदद से यह स्‍मार्टवॉच, ब्‍लड में ऑक्‍सीजन का लेवल नाप सकती है और चौबीस घंटे हार्ट रेट मॉनिटर करती है। यही नहीं, आपकी नींद को भी यह कैलकुलेट करती है। यूजर के स्‍ट्रेस लेवल को भी यह नाप सकती है और 15 स्पोर्ट्स मोड से लैस है।

क्‍लाउड की मदद से इस स्‍मार्टवॉच में 100 वॉच फेस लगाए जा सकते हैं। क्विक रिप्‍लाई और DND जैसे फीचर भी यूजर को पसंद आ सकते हैं। 210mAh की बैटरी इसमें फ‍िट है, जिसके 10 दिनों तक चलने का दावा है। IP68 रेटिंग इस स्‍मार्टवॉच को वॉटरप्रूफ भी बनाती है।

Share:

Next Post

PV Sindhu लड़ेंगी चुनाव! जानें किस पद के लिए उतरेंगी मैदान में

Tue Nov 23 , 2021
नई दिल्ली: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) 17 दिसंबर से स्पेन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के दौरान बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग (BWF Athletes Commission) का चुनाव लड़ेगी. मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु इस समय बाली में इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट खेल रही है. वह छह पदों के लिये नामित नौ […]