टेक्‍नोलॉजी

Nokia G10 और Nokia G20 स्‍मार्टफोन लांच, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकूछ

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Nokia ने अपनी नयी G सीरीज के दो धांसू Nokia G10 और Nokia G20 स्‍मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच कर दिया गया है । दोनो स्‍मार्टफोन जबरदस्‍त फीचर्स से लैस है । Nokia G10 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है, वही दूसरी और Nokia G20 में 5,050mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। आइये जानतें हैं इन दोनो स्‍मार्टफोन के बारें मे विस्‍तार से…..

Nokia G10 और Nokia G20 स्‍मार्टफोन कीमत
Nokia G10 के 3GB + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 139 (लगभग 12,300 रुपये) है। इसका 4GB + 64GB स्टोरेज विकल्प भी है, जिसकी कीमत घोषित नहीं की गई। वहीं, Nokia G20 के 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 159 (लगभग 14,000 रुपये) है शुरू होती है। इसका भी एक 4GB रैम + 128GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन आता है, जिसकी कीमत अभी बताई नहीं गई है।

उपलब्धता की बात करें, तो Nokia G10 अप्रैल के अंत से डस्क और नाइट रंगों में उपलब्ध होगा और Nokia G20 मई से ग्लेशियर और नाइट शेड्स में बिक्री पर जाएगा।



Nokia G10 स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Nokia G10 एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G25 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। Nokia G10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

Nokia G10 में 64GB तक की स्टोरेज मिलती है, जो 512GB तक एक्सपेंडेबल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है।

Nokia G10 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका डायमेंशन 164.9×76.0x9.2mm और वज़न 194 ग्राम है।

Nokia G20 स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Nokia G20 एंड्रॉइड 11 पर चलता है और इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.5 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 4GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। Nokia G10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन में बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए OZO Audio सपोर्ट मिलता है।

Nokia G20 में 128GB तक की स्टोरेज मिलती है, जो 512GB तक एक्सपेंडेबल है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और इसमें डेडिकेटिड गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है।

Nokia G20 में 5,050mAh की बैटरी मिलती है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका डायमेंशन 164.9×76.0x9.2mm और वज़न 197 ग्राम है।

Share:

Next Post

 दक्षिण चीन सागर के ताइवान की खाड़ी American aircraft carrier दिखने पर भड़का चीन 

Fri Apr 9 , 2021
ताइपे। दक्षिण चीन सागर के ताइवान (Taiwan of South China Sea) की खाड़ी से अमेरकी विमान वाहक पोत (American aircraft carrier) के गुजरने से चीन का पारा चढ़ गया है। चीन ने इसका विरोध करते हुए कहा है कि यह अशांति और खतरा उत्पन्न करने वाला कदम है। हालांकि दोनों ही देश दक्षिण चीन सागर […]