टेक्‍नोलॉजी

भारत में जल्‍द लॉन्‍च हो सकता है Nokia G50 5G फोन, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

नई दिल्ली। टेक कंपनी Nokia का नया फोन Nokia G50 5G भारत में लॉन्चिग को लेकर काफी दिनो से चर्चा में बना हुआ है, इस फोन की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा, क्योंकि संयुक्त राज्य संघीय संचार आयोग (FCC) ने इसको सर्टिफिकेशन दे दिय है। एफसीसी लिस्टिंग से फोन के फीचर्स के बारे में पता चला है। जिसको देखकर लगता है कि यह फोन काफी दमदार होने वाला है। आइए जानते हैं Nokia G50 5G के क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स और कितनी हो सकती है कीमत…

Nokia G50 5G के बारे में खास बातें
Nokia G50 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें 4,850mAh की बैटरी क्षमता भी है। एफसीसी सर्टिफिकेशन में जीएसएम, एनआर, एलटीई, ब्लूटूथ और वाई-फाई के बारे में भी जिक्र है। Nokia G50 5G के कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 480 SoC द्वारा संचालित होगा, जो कि 5G क्षमता वाला क्वालकॉम का पहला चिपसेट है। Nokia X10 और X20 स्मार्टफोन में भी स्नैपड्रैगन 480 है।


Nokia G50 5G में 6.38-इंच का HD+ डिस्प्ले होगा, और हम उम्मीद करते हैं कि यह भी एक अच्छे डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, जबकि 4,850mAh की बैटरी काफी लंबे समय तक निरंतर उपयोग की पेशकश कर सकती है, केवल 10W चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है।

बात करें कैमरा की तो Nokia G50 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें कुछ टिप्सटर इस बात की पुष्टि करते हैं कि इसमें 48MP का मुख्य सेंसर शामिल है। Nokia G50 5G मिड-रेंज फोन होगा, तो इसकी कीमत 250 से कम नहीं होनी चाहिए।

Share:

Next Post

आज से पितृ पक्ष प्रारंभ, पितरों को प्रसन्‍न करने ऐसे करें पूजा

Mon Sep 20 , 2021
पितृ पक्ष 20 सितम्बर (pitru paksha) से प्रारंभ हो रहा है और यह 15 दिन तक चलेगा। आचार्य पंडित कृष्णकांत त्रिपाठी (Acharya Pandit Krishnakant Tripathi) ने बताया कि पितृ पक्ष (pitru paksha) सोमवार से आरम्भ हो रहा है। यह समय पित्तरों को प्रसन्न करने और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उत्तम माना जाता है। […]