विदेश

सैन्य शासन के खिलाफ म्यामांर में जारी असहयोग आंदोलन

यंगून। आजादी और लोकतंत्र की बहाली की मांग करने वाले कार्यकर्ताओं ने म्यामांर (Myanmar) की जनता से सैन्य शासन जुंटा (Military junta) का विरोध जारी रखते हुए सैन्य सरकार(Military government) को बिजली का बिल(Electricity bill) और कृषि कर्ज (agricultural loan) भरने से रोक दिया है। साथ ही यह भी कहा कि देश में तख्तापलट(Coup) के बाद से सर्वोच्च जनरल के खिलाफ आजादी की आवाज बुलंद करते हुए बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का भी आग्रह किया है।



पिछले दिनों म्यामांर के बड़े शहरों में जहां-तहां कई विरोध प्रदर्शन हुए। इसके अगले ही दिन इंडोनेशिया में आसियान देशों के सम्मेलन में म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिंग ऑंग हैइंग ने एक करार किया था। लेकिन जुंटा प्रमुख ने बर्खास्त लोकतांत्रिक सरकार की नेता आंग सान सूकी समेत राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग पर ध्यान नहीं दिया। जुंटा ने मीडिया की आजादी छीनने के साथ ही कई पत्रकारों को भी कैद कर लिया है। इसके विरोध में म्यांमार की जनता ने भूख हड़ताल से लेकर असहयोग आंदोलन तक छेड़ रखा है। इस आंदोलन से म्यांमार की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से चरमरा गई है।

Share:

Next Post

नासा के Ingenuity हेलिकॉप्टर की मंगल पर तीसरी सफल उड़ान

Tue Apr 27 , 2021
वॉशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (US Space Agency) नासा(NASA) के इनजेनिटी हेलिकॉप्टर(Ingenuity Helicopter) ने मंगल ग्रह(Mars) पर तीसरी बार सफल उड़ान भरी है। इस दौरान इनजेनिटी हेलिकॉप्टर(Ingenuity Helicopter) 16 फीट की ऊंचाई तक गया और 164 फीट की दूरी तय की। उड़ान के समय इनजेनिटी हेलिकॉप्टर (Ingenuity Helicopter) की अधिकतम रफ्तार 6.6 फीट प्रति सेकेंड रही, […]