वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की नई ‘गोल्डन डोम’ (Golden Dome) मिसाइल डिफेंस योजना (Missile Defense Plan) पर उत्तर कोरिया भड़क गया है। उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया ने इस योजना को बेहद खतरनाक बताते हुए कहा है कि इससे “अंतरिक्ष में परमाणु युद्ध” छिड़ सकता है। उनके मुताबिक, यह पहल पूरी दुनिया की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि अमेरिका इस योजना के ज़रिए अंतरिक्ष को सैन्य अड्डा बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की यह नीति परमाणु संपन्न देशों की रणनीतिक स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाली है और इससे अंतरराष्ट्रीय तनाव और हथियारों की दौड़ बढ़ सकती है।
क्या है ‘गोल्डन डोम’ योजना
ट्रंप ने इस नई मिसाइल रक्षा प्रणाली के लिए शुरुआती फंडिंग की घोषणा करते हुए कहा था कि यह “देश की सुरक्षा और अस्तित्व के लिए बेहद जरूरी” है। यह प्रणाली इजरायल के ‘आयरन डोन’ एटम से प्रेरित बताई जा रही है, जो अल्प दूरी की मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है।
उत्तर कोरिया क्यों नाराज?
विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर कोरिया को डर है कि यह अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम उसकी अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों (ICBMs) की क्षमता को बेअसर कर सकता है। कोरियन इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल यूनिफिकेशन के वरिष्ठ विश्लेषक होंग मिन ने कहा, “अगर अमेरिका इस प्रणाली को पूरा करता है, तो उत्तर कोरिया को इसे चकमा देने या बेअसर करने के लिए वैकल्पिक हथियार विकसित करने पड़ेंगे।”
चीन और रूस भी चिंतित
चीन ने भी ट्रंप की इस योजना को लेकर आपत्ति जताई है और कहा है कि यह “वैश्विक स्थिरता को कमजोर” करती है। रूस ने शुरुआत में योजना को “अस्थिर करने वाली” बताया, लेकिन बाद में इसे अमेरिका का “संप्रभु मामला” मानते हुए नरम रवैया अपनाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved