विदेश

North Korea अगले साल तीन और सैन्य जासूसी सैटेलाइट करेगा लॉन्च

प्योंगयांग (Pyongyang)। उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un ) अगले साल तीन और सैन्य जासूसी सैटेलाइट (Three more military spy satellites.) लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं। कोरियाई न्यूज एजेंसी के हवाले से यह खबर सामने आई है। बीते महीने ही उत्तर कोरिया (North Korea) ने सफलतापूर्वक अपनी पहली सैन्य जासूसी सैटेलाइट लॉन्च (First military spy satellite launched) की थी। अपनी सेना को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से उत्तर कोरिया इन सैन्य जासूसी सैटेलाइट को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। किम जोंग उन ने वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की सेंट्रल कमेटी की पांच दिवसीय बैठक के दौरान यह लक्ष्य रखा। बीते महीने उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि उसने अपनी टोही सैन्य सैटेलाइट से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य ठिकानों की तस्वीरें ली हैं।


पहली सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग से उत्साहित तानाशाह
बीती 21 नवंबर को उत्तर कोरिया ने अपनी सैन्य जासूसी सैटेलाइट मलिंगयॉन्ग-1 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया था। इससे पहले मई और अगस्त में इसकी कोशिश विफल रही थी। इस सफलता से उत्साहित किम जोंग उन ने अगले साल तीन और सैन्य जासूसी सैटेलाइट अंतरिक्ष में स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है। रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन ने बैठक के दौरान कहा कि ‘हमें परमाणु खतरे पर तुरंत प्रतिक्रिया देनी चाहिए और परमाणु बल समेत सभी भौतिक बलों को जुटाकर अपनी तैयारियों को बेहतर करने की जरूरत है ताकि पूरे दक्षिण कोरिया को अपने नियंत्रण में किया जा सके।’

किम जोंग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को दी परमाणु हमले की धमकी
कोरियाई तानाशाह ने अनमैन्ड आर्म्ड एरियल व्हीकल को भी विकसित करने की जरूरत बताई। किम ने कहा कि वह कोरिया को अब एकजुट करने पर सहमत नहीं हैं और दक्षिण कोरिया का उत्तर कोरिया से एकीकरण अब संभव नहीं है। इससे साफ है कि दोनों देशों के रिश्ते इस साल भी तनावपूर्ण रह सकते हैं। उत्तर कोरिया अपने परमाणु मिसाइलों के विकास पर फोकस कर रहा है। किम ने धमकी देते हुए कहा कि ‘अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने हमारे खिलाफ सैन्य कार्रवाई की तो हम परमाणु हमला करने से नहीं हिचकेंगे।’

Share:

Next Post

PM मोदी को नए साल की पुतिन ने दी बधाई, भारत की तारीफ की

Sun Dec 31 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)! रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Vladimir Putin) को नए साल (New Year 2024) की शुभकामनाएं दीं. पुतिन ने अपने संदेश में इस बात पर जोर दिया कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारत और रूस के बीच संबंध गतिशील रूप […]