देश

पूर्वोत्तर में 24 घंटे में मिले Corona के 99 नये मरीज, संक्रमितों की संख्या 335355 हुई

गुवाहाटी । पूर्वोत्तर (Northeast) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 99 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की कुल 335355 हो गई है जिसमें 330533 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। चौबीस घंटे में 63 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 904 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक कोरोना संक्रमित (Corona infected) 2313 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं।

असम (Assam) में 58 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 218470 है जबकि 215479 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 34 मरीज हुए स्वस्थ। 537 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 1107 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

त्रिपुरा (Tripura) में 24 नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 33514 है जबकि 33042 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 13 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 60 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 389 मरीजों की मौत हुई है।


मणिपुर (Manipur) में 01 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 29397 है जबकि 28961 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 04 मरीज स्वस्थ हुआ है। 62 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 374 मरीजों की मौत हुई है।

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में नये कोरोना संक्रमित मरीज की शिनाख्त नहीं हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16845 है जबकि 16785 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 04 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस बीच 56 मरीजों की मौत हुई है।

मेघालय (Meghalaya) में 02 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14067 है जबकि 13867 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 01 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 50 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 150 मरीजों की मौत हुई है।

नगालैंड (Nagaland) में 05 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 12345 हो गई है। 11982 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 02 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 116 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 91 मरीज की मौत हो चुकी है।

सिक्किम (Sikkim) में 06 कोरोना संक्रमित नये मरीज की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 6241 हो गई है। 5963 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 07 मरीज स्वस्थ हुआ है। जबकि, 46 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 135 मरीज की मौत हो चुकी है।

मिजोरम (Mizoram) में 03 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4476 हो गई है। 4436 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 02 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 29 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अबतक 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई तथा 02 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

Share:

Next Post

अमेरिका-ईरान परमाणु समझौते को लेकर आज होगी अहम बैठक

Fri Apr 2 , 2021
तेहरान। चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, ब्रिटेन और ईरान के बीच शुक्रवार को एक अहम बैठक होने वाली है। ये बैठक ओबामा प्रशासन के दौरान ईरान और अमेरिका के बीच हुए परमाणु समझौते (Joint Comprehensive Plan of Action) (JCPOA) को लेकर है। आपको बता दें कि वर्ष 2015 में इस समझौते पर इन दोनों के साथ […]