इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चाल नहीं अब सोमनाथ नगर कहलाएगी बस्ती

कुलकर्णी नगर के बाद अब एक और पार्षद ने दिया प्रस्ताव

इंदौर। कुलकर्णी भट्टा (Kulkarni Kiln) का नाम बदलने के बाद अब एक और बस्ती का नाम बदलने का प्रस्ताव आज एमआईसी (MIC) की बैठक में रखा जा रहा है। श्रमिक क्षेत्र की इस बस्ती को अभी सोमनाथ की नई चाल के नाम से जाना जाता है। प्रस्ताव पास होने के बाद यह सोमनाथ नगर कहलाएगी।


जब श्रमिक क्षेत्र की बसाहट हो रही थी, तब यहां सोमनाथ महाराज नाम के एक व्यक्ति थे, जिनकी जागिरी ये जमीन हुआ करती थी। जैसे-जैसे नंदानगर और नेहरूनगर क्षेत्र में बसाहट बढ़ती गई, उसके बाद आसपास की जगहों पर भी लोग कच्चे मकान बनाकर रहने लगे और सोमनाथ महाराज ने अपनी इस जमीन पर सोमनाथ की नई चाल काट दी। सोमनाथ की चाल न्यू पलासिया के एक ओर है, वहीं सोमनाथ की नई चाल एमआईजी कालोनी से जगजीवनराम नगर बस्ती के बीच बसी है। वर्तमान में यहां करीब साढ़े चार सौ मकान हैं और यह वार्ड क्रमांक 44 के अंतर्गत आती है। क्षेत्रीय पार्षद निशा रूपेश देवलिया ने बताया कि कई बार युवा पीढ़ी इस नाम को बदलवाने के लिए कह चुकी है, क्योंकि उन्हें चाल शब्द लिखने में अजीब सा लगता है। इसलिए उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सोमनाथ की नई चाल को सोमनाथ नगर करने का प्रस्ताव महापौर को दिया है, जो आज एमआईसी की बैठक में रखा जाएगा। वैसे यह प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है। इसके बाद यह दूसरी बस्ती होगी, जिसका नाम निगम के इस कार्यकाल में बदल जाएगा। इसके पहले कुलकर्णी भट्टा का नाम कुलकर्णी नगर किया जा चुका है।

Share:

Next Post

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी बनने के बाद अब उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द

Thu Aug 3 , 2023
पहले जुलाई में आना थी सूची, लेकिन दिल्ली में उलझी इंदौर। कांग्रेस (Congress) की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा होने के बाद अब जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित करने की संभावना है। सर्वे के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जुलाई माह में सूची घोषित करने की बात कही थी, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी की अनुमति […]