इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नॉवेल्टी मार्केट के व्यापारी ने आत्महत्या कर ली, खुद को बताया मौत का जिम्मेदार

इंदौर।  नॉवेल्टी मार्केट (Novelty Market) के एक व्यापारी (Businessman) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उसने एक सुसाइड नोट ( Suicide Note) भी लिखा, जिसमें मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है।
जूनी इंदौर पुलिस (Juni Indore Police) ने बताया कि खातीवाला टैंक के रहने वाले 45 वर्षीय प्रकाश पिता कन्हैयालाल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकाश की नॉवेल्टी मार्केट में मोबाइल की दुकान है। उसने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा, जिसमें खुद की मर्जी से जान देने की बता लिखी है। एक पेज के सुसाइड नोट को पुलिस (Police) ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही परिजन के बयान के आधार पर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। उधर राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) के दुर्गा नगर में रहने वाले सिहोर के युवक पंकज बागवान ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिचौली मर्दाना निवासी बिजलीकर्मी टिगरिया राव में लाइन सुधारते समय करंट का शिकार हो गया। उसकी भी मौत हो गई।


घरवाले सरपंच चुनाव के प्रचार में गए, बहू ने फांसी लगा ली
एक विवाहता ने फांसी (hanged) लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने यह कदम उठाया उसके परिजन सरपंच चुनाव के उम्मीदवार का प्रचार करने गए थे। चोरल के पास राजपुरा गांव की रहने वाली पूजा पति विजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पूजा कल घर में अकेली थी। उसने अपनी 7 माह की दूधमुंही बच्ची को घर के बाहर सुलाया और फिर अंदर जाकर यह कदम उठा लिया। पूजा के घरवाले घटना के दौरान गांव में खड़े हुए सरपंच पद के उम्मीदवार के लिए वोट मांगने गए हुए थे।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Xiaomi का ये धांसू स्‍मार्टफोन, चुटकियों हो जाएगा फुल चार्ज

Tue Jun 21 , 2022
नई दिल्‍ली। लोकप्रिय चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi आने वाले महीनों में कई सारे नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने जा रहा है, जिनसे जुड़ी खबरें सामने आई हैं. शाओमी की लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, Xiaomi 12 Series में भी नए फोन्स, Xiaomi 12S और Xiaomi 12S Pro आने वाले हैं. आइए इन सभी मोबाइल्स के बारे […]