बड़ी खबर

अब Facebook ने केन्‍द्र सरकार को सौंपी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट

नई दिल्ली। सोशल मीडिया को लेकर नए आईटी नियमों (New IT Rules) के बीच केंद्र सरकार (Central Government) और ट्विटर(Twitter) के बीच जहां एक तरफ तकरार अभी शांत होती नजर नहीं आ रही है, वहीं दूसरी तरफ ट्विटर(Twitter) के अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ने नियमों के तहत काम करना शुरू कर दिया है. जिसमें अब फेसबुक (Facebook) ने अपनी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट (Compliance Report) सरकार को सौंप दी (handed over to the government) है. इससे पहले भारतीय प्लेटफॉर्म कू (Koo) और गूगल(-Google) ने अपनी पहली कंप्लायंस रिपोर्ट (Compliance Report) सरकार को सौंपी थी.



जानकारी के मुताबिक फेसबुक ने 15 मई से 15 जून तक के डेटा के आधार पर यह रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें उसने बताया है कि फेसबुक द्वारा 95 फीसदी से ज्यादा कंटेंट पर कार्रवाई की गयी है. वहीं इंस्टाग्राम ने निगरानी करते हुए 80 फीसदी मामलों में कार्रवाई की है. फेसबुक ने अभद्र भाषा, हिंसक ग्राफिक, ड्रग्स, आतंकी विचार, आत्महत्या और खुद को नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट के अलावा नग्नता से जुड़ कंटेंट पर भी कार्रवाई की है.
वहीं इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर ही उत्पीड़न और छेड़छाड़ से जुड़े मामलों में कम सक्रियता से निगरानी की है. जहां एक तरफ फेसबुक ने इस मामले में 37 फीसदी कार्रवाई की है वहीं इंस्टाग्राम ने 43 फीसदी की दर से एक्शन लिया है.
दरअसल, 26 मई से लागू हुए नए आईटी नियमों के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हर महीने एक रिपोर्ट जारी करनी है, जिसमें उन्हें बताना होगा कि उनके पास कितनी शिकायतें आईं और उन्होंने उसपर क्या एक्शन लिया. ये शिकायत कंटेंट, आपत्तिजनक पोस्ट, कॉपीराइट या अन्य किसी चीज़ को लेकर हो सकती है.

Share:

Next Post

मेरे मामले ने UAPA और NIA कानून के दुरुपयोग को किया साबित: अखिल गोगोई

Sat Jul 3 , 2021
गुवाहाटी। असम के विधायक अखिल गोगोई (Assam MLA Akhil Gogoi) ने विशेष एनआईए अदालत (Special NIA Court) द्वारा जांच एजेंसी की ओर से लगाए गए सभी आरोपों से उन्हें बरी करने को ‘ऐतिहासिक’ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका मामला सबूत है कि UAPA और NIA कानून का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया […]