• img-fluid

    अब OTT पर धमाल मचाएगी ‘गदर-2’

  • October 06, 2023

    मुंबई (Mumbai) । सिनेमाघरों के बाद अब ‘गदर-2’ (Gadar 2) ओटीटी (OTT) पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को ज़ी 5 पर रिलीज होगी। इस फिल्म को ओटीटी (OTT) पर रिलीज करने के लिए 5G और फिल्म मेकर्स ने बड़ी डील की है। निर्माताओं ने फिल्म के ओटीटी प्रदर्शनी अधिकार ज़ी 5 को 50 करोड़ में बेच दिए हैं। इस फिल्म का पहला भाग पहले से ही ओटीटी पर उपलब्ध है। इस बारे में ज़ी5 ने भी एक ट्वीट शेयर कर ऐलान किया है।

    सनी देओल की ‘गदर-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिला और साथ ही साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई भी की। दर्शक इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, तो अब यह फिल्म 6 अक्टूबर को ज़ी5 पर रिलीज होगी। सिनेमाघरों में देख चुके दर्शक भी ओटीटी पर दोबारा इसका आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं।

    फिल्म ने अब तक 527 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 681 करोड़ का बिजनेस किया है। 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

    Share:

    गोम्मटगिरी विवाद पर जैन और गुर्जर समाज की बैठक, देर रात विवाद सुलझाने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय

    Fri Oct 6 , 2023
    इंदौर। गोम्मटगिरी तीर्थ विवाद (Gommatgiri dispute) को सलुझाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इस मामले में जैन समाज के बाद देर रात गुर्जर समाज की बैठक बुलाई गईं। रेसीडेंसी कोठी पर बुलाई गई इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (BJP National General Secretary Kailash Vijayvargiya) और कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी (Collector […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved