उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

महाकाल लोक के लिए अब हरिफाटक से बाणगंगा तक बनेगा इंदौर उज्जैन 6 लेन रोड

  • जल्द होगा काम शुरु-पूरी योजना बनकर तैयार-पहले तपोभूमि तक बन रहा था
  • प्रतिदिन 35 हजार वाहन आसानी से आ जा सकेंगे-2 फ्लाईओवर भी बनेंगे इंदौर उज्जैन के बीच

उज्जैन। महाकाल महालोक बनने के बाद सर्वाधिक यातायात का दबाव इंदौर-उज्जैन के बीच बन रहा है। आगे स्थितियाँ खराब न हो, इसलिए सिंहस्थ-2028 से पहले इसे सिक्स लेन में बदलने को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) ने भोपाल की आइकान कंसल्टिंग फर्म से फिजिबिलिटी सर्वे शुरू करवा दिया है। फर्म के इंजीनियर प्रस्तावित मार्ग पर जाकर पता लगा रहे हैं कि मार्ग को सिक्सलेन में बदलने के लिए किन बाधाओं को हटाना होगा। कितनी निजी और सरकारी जमीन का अधिग्रहण करना होगा। कितने अतिक्रमण, पेड़, खंभे हटाने होंगे। यह भी निर्णय हुआ है कि अब यह रोड हरिफाटक से बाणगंगा तक सिक्स लेन किया जाएगा।



उज्जैन-इंदौर के बीच बनने वाले सिक्स लेन रोड को अब हरिफाटक रोड से बाणगंगा तक बनाया जाएगा। इस संबंध में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने एपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सर्वे करने को भी कहा है। उज्जैन में सिंहस्थ 2028 में आयोजित होगा। उसी के चलते राज्य सरकार की योजना के तहत इंदौर-उज्जैन हाईवे को सिक्स लेन बनाया जाने के लिए मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ महाकाल लोक बनने के बाद भी इंदौर और उज्जैन के बीच प्रतिदिन हजारों वाहनों का ट्रैफिक रहता है। सिंहस्थ 2028 के लिए राज्य सरकार की इस योजना के तहत यह सिक्स लेन रोड 60 किलोमीटर लंबा इंदौर-उज्जैन हाईवे बनाकर पूर्ण की जाएगी और 34 मीटर चौड़ाई के साथ यह सिक्स लेन रोड बनाया जाएगा जिसमें प्रतिदिन 35 हजार वाहन आना-जाना आसानी से कर सकते हैं। महाकाल लोक बनने के बाद इंदौर उज्जैन रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है, ऐसे में सिंहस्थ 2028 सहित अगले 25 साल के ट्रैफिक लोड को देखते हुए इस रोड की प्लानिंग की गई है। इस रोड पर लोगों की सुविधाओं को देखते हुए अन्य विशेष बातों का भी ध्यान रखा गया है जिसमें सिक्स लेन हाईवे पर दो की जगह एक ही टोल बनाया जाएगा। दो बड़े फ्लाईओवर के साथ यह रोड कंप्लीट किया जाएगा। पूरा हाईवे ट्रैफिक सिग्नल फ्री होगा। रोड पर बनने वाला टोल प्लाजा सर्वसुविधायुक्त होगा जहाँ पीने के पानी के साथ ही टॉयलेट और कुछ दुकानें भी रहेंगी। लोगों को भोजन की सुविधा भी दी जाएगी। इस रोड को सिक्स लेन करने का निर्णय इंदौर-उज्जैन पर होने वाले ट्रैफिक को देखकर लिया गया है। इंदौर-उज्जैन रोड पर आने वाले समय में वाहनों की संख्य और अधिक बढ़ेगी। 25 साल बाद यहाँ 8 लाइन हाईवे की जरूरत होगी, सिक्स लेन को इस तरह बनाएँगे ताकि आने वाले समय में इसे आठ लेन में बदला जा सके।

Share:

Next Post

जिले में 8 सीएम राइज स्कूल, केवल 3 में ही बस सुविधा, शेष स्कूलों में बच्चे परेशान

Tue Jan 2 , 2024
एक साल पहले निकाला गया था टेंडर, 45 की जगह 13 ही बसें चल पाई उज्जैन। जिले में 8 सीएम राइज स्कूल हैं और केवल 3 में ही नि:शुल्क बस चल रही हैं। शेष में बच्चे आज भी निजी वाहनों से स्कूल आ जा रहे हैं। इन स्कूलों में बच्चों का एक साल पहले ही […]