इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब यातायात थाने के बजाय ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर खुलेंगे

  • यातायात प्रबंधन के साथ शहर में फैले पड़े वाहनों के कबाड़ को भी जगह मिलेगी

इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद शहर के यातायात को सुधारने की कवायद में लगा यातायात विभाग थानों से पहले शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए यातायात प्रबंधन केंद्र खोल रहा है। शहर में चार थाने प्रस्तावित हैं, लेकिन फिलहाल प्रबंधन केंद्र से ही शहर के यातायात को सुधारने की कवायद हो रही है। भविष्य में यही डीसीपी ट्रैफिक का ऑफिस भी हो सकता है। इसके साथ ही शहर में फैले वाहनों के कबाड़ को भी एक ही स्थान पर रखा जा सकेगा।

दो ही महीने में कबाड़ से पटी जगह को एक नए यातायात प्रबंधन केंद्र के रूप में बदल दिया है। तिलक नगर थाना, पीपल्याहाना के पास स्थित जगह को यातायात प्रबंधन केंद्र का नाम दिया गया है। यातायात विभाग ने यहां दो बड़े हॉल को रंगाई-पुताई कर तैयार किया है। साथ ही इन हॉल से लगे खाली परिसर की साफ-सफाई कर हाल ही में पौधारोपण भी किया है। यहां की दीवारों पर यातायात जागरूकता से संबंधित स्लोगन भी लिखवाए हैं। तैयार नए यातायात प्रबंधन केंद्र के पीपल्याहाना क्षेत्र में स्थित होने के कारण यहां यातायात पुलिस को उन जब्त वाहनों को रखने में आसानी होगी, जो कार्रवाई के दौरान रिंग रोड क्षेत्र और बायपास से पकड़े जाते हैं। अभी इन वाहनों को एमटीएच स्थित यातायात थाने तक लाया जा रहा है। यहां यातायात के एक अधिकारी को बैठाने की तैयारी भी की जा रही है।


और भी जगह बनेंगे यातायात प्रबंधन केंद्र
अब तक यातायात विभाग के पास पश्चिमी क्षेत्र के लिए यातायात प्रबंधन केंद्र महू नाका और एमटीएच स्थित यातायात थाना (यातायात प्रबंधन केंद्र) मौजूद है। कार्रवाई के दौरान जब्त किए वाहन एमटीएच थाने लाए जाते हैं। यहां वाहनों की काफी भीड़ भी हो जाती है। पीपल्याहाना स्थित यातायात प्रबंधन केंद्र के परिसर में काफी जगह भी है। ऐसे में यहां जब्ती के वाहन लाए जाएंगे तो एमटीएच थाने पर वाहनों का दबाव कम नजर आएगा। डीसीपी यातायात महेशचंद जैन के मुताबिक, आने वाले समय की आवश्यकता को देखते हुए शहर में और यातायात प्रबंधन केंद्र बनाने की तैयारी है। विजयनगर क्षेत्र के लिए लसूडिय़ा और एयरपोर्ट क्षेत्र के लिए भी जगह की तलाश की जा रही है। जल्दी ही इन दोनों जगह पर यातायात प्रबंधन केंद्र तैयार किए जाएंगे, जिसके बाद शहर के ट्रैफिक को संभालने और सुव्यवस्थित करने में आसानी होगी।

कुछ महीनों से तो कुछ सालों से पड़े जब्ती के वाहन…
शहर के मध्य क्षेत्र में स्थित यातायात थाने (एमटीएच) में फिलहाल जब्ती के सारे वाहन लाए जाते हैं। यहां वाहनों का ढेर है। थाने के सामने सडक़ के दोनों ओर चार पहिया वाहन और ऑटो खड़े-खड़े कबाड़ हो रहे हैं और सडक़ किनारे पर होने से इस रोड के यातायात को भी बाधित कर रहे हैं। कई ऑटो की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बिलकुल ही कबाड़ वाली अवस्था में हैं। जब्त दोपहिया वाहनों की लाइन थाना परिसर में पीछे की ओर लगी है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, कई प्रकरण कोर्ट में होने से निराकरण तक वाहन रखे रहते हैं तो कई को सालों से वाहन मालिक लेने ही नहीं आए। कोरोना काल से पहले एक बार यहां पड़े 250 वाहनों की नीलामी हो चुकी है। अब राजसात हो चुके वाहनों की नीलामी की तैयारी की जा रही है। एक से डेढ़ महीने में अधिकारी इनकी नीलामी की बात कह रहे हैं, जिसके बाद परिसर और रास्ता खुला-खुला नजर आएगा।

Share:

Next Post

सिपाहियों को बंगलों के काम पर लगाने से रोक

Wed Jun 22 , 2022
मद्रास हाईकोर्ट का फैसला सिपाहियों को नौकर बनाने वाले अधिकारियों पर प्रकरण दर्ज होगा चेन्नई। मद्रास हाईकोर्ट ने सिपाहियों से पुलिस अधिकारियों के घर पर अर्दली के काम को गैरकानूनी करार देते हुए उन्हें तत्काल ऐसे कार्यों से मुक्त किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि वर्दी वालों से काम लेने वाले वरिष्ठ […]