विदेश

अब पड़ोसी देश पाकिस्तान ने लगाया टिक-टॉक पर प्रतिबंध

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में छोटे वीडियो शेयर करने से जुड़ी एप्लीकेशन टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत ने सबसे पहले इस एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगाया था और अमेरिका भी इस एप्लीकेशन पर प्रतिबंध लगा चुका है।
पाकिस्तानी टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार एप्लीकेशन के बारे में समाज के विभिन्न वर्गों से शिकायत मिली थी कि इसमें अभद्र व अनैतिक सामग्री शेयर की जाती है।
विज्ञप्ति के अनुसार टिक-टॉक को इसके बारे में उचित कदम उठाने को कहा गया था और समुचित समय दिया गया था। हालांकि एप्लीकेशन दिशानिर्देशों को पूरी तरह से पालन करने में नाकाम रही। इसी के चलते टिक-टॉक पर देश में प्रतिबंध लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
पीटीए ने यह भी कहा है कि प्रशासन टिक-टॉप के साथ खुले मन से निर्णय पर दोबारा विचार करने संबंधी बातचीत के लिए तैयार है। उसका कहना है कि टिक-टॉक के अवैध सामग्री को नियमित करने से जुड़ी प्रक्रिया तैयार करने पर फैसले की समीक्षा हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि भारत में पहले अन्य चीनी एप्लीकेशन के साथ ही टिक-टॉक पर प्रतिबंध लग चुका है। यह प्रतिबंध लोगों की डाटा सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया था।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3986, नए 439

Sat Oct 10 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 439 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2279 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 71759 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 1683 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 1833 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 28638 हो गई है। […]