टेक्‍नोलॉजी

Google पर आपने क्या सर्च किया अब कोई नहीं देख पाएगा, बस करना होगा ये काम

नई दिल्‍ली। हम सभी हर पल कुछ ना कुछ खोजने के लिए गूगल सर्च (google search) का इस्तेमाल तो करते ही रहते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हमारा फोन किसी दूसरे व्यक्ति(other person) के पास होता है और उस वक्त हम ये सोच रहे होते हैं कि कोई हमारी सर्च हिस्ट्री ना देख ले। अगर आपको भी इस तरह की टेंशन होती है कि आप गूगल पर क्या-क्या सर्च करते हैं इस बात की भनक अगर आपका फोन किसी और के पास भी है तो उन्हें ना लगे तो इसके लिए आप एक काम कर सकते हैं, क्या है वो काम हम आज इस लेख में आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं।

मोबाइल यूजर्स देखें स्टेप्स
1) सबसे पहले अपने Google Chrome ब्राउजर पर जाएं।

2) गूगल क्रोम ब्राउजर पर जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ राइट साइड में थ्री डॉट्स नजर आएंगे, इसपर टैप करें।



3) थ्री डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन्स खुलकर आ जाएंगे।

4) यहां आपको हिस्ट्री ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक कीजिए।

5) हिस्ट्री पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर की तरफ Clear Browsing Data ऑप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें। जैसे ही इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको दो ऑप्शन्स दिखेंगे, एक बेसिक और दूसरा एडवांस्ड, आप अपने अनुसार इनमें से कोई भी एक ऑप्शन चुन सकते हैं और नीचे दिख रहे क्लियर डेटा पर क्लिक कर दें। लेकिन एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है, डेटा को क्लिक करने से पहले आपको ऊपर टाइम रेंज को जरूर चुन लेना चाहिए कि आप कितनी देर पहले की हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं, यहां आपको पिछले घंटे, पिछले 24 घंटे, पिछले 7 दिन, पिछले 4 हफ्ते या फिर जब से आप ब्राउजर इस्तेमाल कर रहे हैं तब से अब तक की पूरी हिस्ट्री डिलीट करने का भी ऑप्शन यहां मिल जाता है।

Share:

Next Post

अमेरिका बना रहा नया कानून, गूगल-फेसबुक के Digital Advertising कारोबार को बांटने की कोशिश

Tue May 24 , 2022
नई दिल्ली। गूगल, फेसबुक सहित बड़ी टेक कंपनियों के विज्ञापन कारोबार को तोड़ने के लिए अमेरिकी सांसदों ने सीनेट में नया विधेयक रखा है। यह कानून बना तो कई प्रकार के डिजिटल विज्ञापन देने के लिए ‘एक्सचेंज’ चला रहीं और सालाना 2,000 करोड़ डॉलर यानी करीब 1.55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर रहीं […]