टेक्‍नोलॉजी देश

WhatsApp पर नॉन वॉट्सऐप यूजर भी अब भेज सकेंगे मैसेज, लाइव हुआ थर्ड पार्टी चैट फीचर

नई दिल्ली (New Delhi)। वॉट्सऐप (WhatsApp Third Party Chat Feature) में अब तक का सबसे बड़ा अपडेट आने वाले समय में आएगा. फिलहाल ये अपडेट iOS बीटा टेस्टर्स (Beta testers) को मिल चुका है. वॉट्सऐप को मार्च 2024 तक इस अपडेट को यूजर्स के लिए लाइव करना है. दरअसल, कंपनी को EU के आदेश का पालन करते हुए थर्ड पार्टी चैट फीचर (Third Party Chat Feature) ऐप में देना है ताकि नॉन वॉट्सऐप यूजर (Non WhatsApp user) भी वॉट्सऐप चलाने वाले लोगों को मैसेज भेज पाएं. इसी दिशा में कंपनी लंबे समय से काम कर रही है जो मार्च तक सभी यूजर्स को मिल सकता है।


EU के डिजिटल मार्केट एक्ट के तहत सभी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों, जिन्हें गेटकीपर्स के रूप में चिन्हित किया गया है और जिनका डिजिटल मार्केट में अच्छा-खासा प्रभाव है, उन्हें ऐप में थर्ड पार्टी चैट फीचर देना होगा। इससे यूजर्स को इंटरोऑपरेबिलिटी का फायदा मिलेगा. आसान भाषा में आपको समझाएं तो ऐसे यूजर्स को जो वॉट्सऐप पर एक्टिव नहीं हैं, वे भी वॉट्सऐप यूजर्स को दूसरे ऐप्स जैसे कि सिग्नल आदि से सीधे मैसेज कर पाएंगे. इस तरह के यूजर्स के मैसेज वॉट्सऐप में थर्ड पार्टी चैट फोल्डर के अंदर नजर आएंगे।

मैसेज रहेंगे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड
ध्यान दें, इंटरोऑपरेबिलिटी फीचर एक ऑप्ट इन या आउट फीचर होगा. यानि अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपको दूसरे ऐप्स से मैसेज करे तो आप इस ऑप्शन से बाहर रह सकते हैं. इंटरोऑपरेबिलिटी फीचर के तहत किए गए सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड और आपके और रिसीवर के बीच तक सीमित होंगे।

इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाये रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है. फिलहाल iOS बीटा टेस्टर्स के पास ये फीचर उपलब्ध है. आने वाले समय में इसे एंड्रॉइड के लिए भी लाया जाएगा. इसके अलावा भी कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है जो आने वाले समय में यूजर्स को मिलेंगे जैसे- यूजरनेम, UI में बदलाव आदि।

Share:

Next Post

MP: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी BJP, बड़े नेता अब गांवों में गुजारेंगे रात

Fri Jan 26 , 2024
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) बीजेपी (BJP) ने अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर गरुवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में नव मतदाता सम्मेलन (New Voter Conference.) का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव चलो अभियान (Gaon Chalo Abhiyan) शुरू करने का निर्णय लिया गया. इस […]