देश

अब राजनाथसिंह करेंगे एलएसी और एलओसी का दौरा

नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल इलाके का दौरा करेंगे। राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएंगे, जहां पर वो एलएसी के साथ-साथ एलओसी पर भी जाएंगे। इस दौरे के दौरान रक्षा मंत्री के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने भी होंगे और वे वहां के प्रमुख स्थानों का दौरा करेंगे।
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 17-18 जुलाई को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। राजनाथ सिंह 17 जुलाई को लेह पहुंचेंगे, यहां से वो एलओसी के इलाके में जाएंगे। जहां पर पाकिस्तान बॉर्डर पर तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद 18 जुलाई को रक्षा मंत्री एलएसी इलाके में जाएंगे, जहां पर चीन बॉर्डर की स्थिति का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 3 जुलाई को पीएम मोदी ने लद्दाख का दौरा किया था। प्रधानमंत्री ने यहां अग्रिम पोस्ट पर सैनिकों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थलसेना, वायुसेना और ITBP के जवानों से मुलाकात की थी। उन्होंने सीमा पर अधिकारियों से ताजा हालात और तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत और थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने सीमा पर पहुंचकर जवानों में जोश भरने के साथ चीन को सख्त संदेश दिया था।
आपको बता दें कि लद्दाख बॉर्डर पर भारत और चीन सैनिकों की बीच हुई झड़प के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुए समझौते के आधार पर सीमा से सेनाओं को हटाने का काम चल रहा है। चीन की सेना गलवान, पैंगोंग इलाके से पीछे हट गई है। चीन ने अपने सैनिकों को करीब 2 किमी तक पीछे कर लिया है।

Share:

Next Post

आखिरी निर्णय सचिन पायलट को ही लेना है

Wed Jul 15 , 2020
राजस्थान में बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर बोली भाजपा राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया का कांग्रेस पर हमला खुद के अंतर कलह से टूटी कांग्रेस जयपुर। राजस्थान की राजनीति में 24 घंटे के अंदर बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अब मुख्य विपक्षी दल भाजपा भी मैदान मैं खुलकर उतर आई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री […]