बड़ी खबर

अब यूपीआई पेमेंट के लिए आरबीआई ने लॉन्‍च किया नया फीचर


नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने एक नया फीचर लॉन्‍च किया (Launched a New Feature), जिसके जरिए 40 करोड़ से अधिक (More than 40 crores) फीचर फोन या सामान्य मोबाइल फोन (Feature Phone or Normal Mobile Phone) उपयोगकर्ता (Users) सुरक्षित तरीके से (In a Safe Way) यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) कर सकेंगे। जिन लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वे यूपीआई ‘123पे’ नाम से शुरू की गई इस सेवा के जरिए डिजिटल भुगतान कर सकते हैं और यह सेवा साधारण फोन पर काम करेगी।


आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि अब तक यूपीआई की सेवाएं मुख्य रूप से स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध हैं, जिसके चलते समाज के निचले तबके के लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक यूपीआई लेनदेन 76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 41 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब कुल लेनदेन का आंकड़ा 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

एक अनुमान के मुताबिक देश में 40 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के पास सामान्य फीचर फोन हैं। डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने कहा कि इस समय यूपीआई सेवाएं यूएसएसडी-आधारित सेवाओं के जरिए ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यह काफी बोझिल है और सभी मोबाइल परिचालक ऐसी सेवाओं की अनुमति नहीं देते हैं।

आरबीआई ने कहा कि फीचर फोन उपयोगकर्ता अब चार तकनीकी विकल्पों के आधार पर कई तरह के लेनदेन कर सकते हैं। इनमें पहली आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) नंबर पर कॉल करना, दूसरी फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, तीसरी मिस्ड कॉल आधारित विधि और चौथी सामिप्य ध्वनि आधारित भुगतान शामिल हैं।

इस सेवा के जरिए उपयोगकर्ता दोस्तों और परिवार को धन भेज सकते हैं, विभिन्न उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं और वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज करने तथा मोबाइल बिलों का भुगतान करने की सुविधा भी इसमें मिलेगी। दास ने मंगलवार को डिजिटल भुगतान के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तैयार किया है। ‘डिजीसाथी’ नाम की इस हेल्पलाइन की मदद वेबसाइट – ‘डिजीसाथी डॉट कॉम’ और फोन नंबर – ‘14431’ और ‘1800 891 3333’ के जरिए ली जा सकती है।

Share:

Next Post

ग्वालियर किले में गंदगी देख भड़के पर्यटन मंत्री, बोले- झाड़ू लाओ मैं लगाता हूं

Tue Mar 8 , 2022
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंबल संभाग (Chambal Division of Madhya Pradesh) में तमाम बड़े ऐतिहासिक स्थल है। जहां घूमने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी (Kishan Reddy) पर्यटन मंत्रालय संभालने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे हैं। ग्वालियर भ्रमण के दौरान पर्यटन मंत्री उस वक्त भड़क […]