इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब दिव्यांगों को भी मिलेगी बड़े स्कूलों में मुफ्त शिक्षा

  • दिव्यांग नजदीक के किसी भी स्कूल में कर सकते हैं आवेदन, स्कूलों को भी स्पेशल टीचर रखकर देना होगा दाखिला

इन्दौर। 6 से 18 वर्ष तक के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार मिल गया है। अब दिव्यांग के माता-पिता नजदीकी किसी भी स्कूल में बच्चे को शिक्षा दिला सकेंगे। शहर के 2 स्कूलों से इसकी शुरुआत हो चुकी है।
आरटीई के तहत अब तक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बच्चों को ही नामी-गिरामी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार मिला था, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिव्यांगों को भी यह अधिकार मिला है। इसके बाद शहर के 2 स्कूलों में ऐसे बच्चों को दाखिला मिल भी गया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 31(1) 31(2) के अनुसार 40 प्रतिशत या उससे अधिक के समस्त दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है।

5 लाख का जुर्माना
विभाग के अधिकारियों के अनुसार यदि कोई भी स्कूल ऐसे दिव्यांग छात्र को प्रवेश देने से मना करता है तो उसके खिलाफ दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की धारा 89 के अनुसार 5 लाख तक का जुर्माना किए जाने का प्रावधान है।

Share:

Next Post

पीपल्याहाना झोन के तहत बनेेंगे 3 हॉकर्स झोन, एक का काम शुरू

Thu Jun 23 , 2022
सडक़ पर लगने वाले ठेलों को हटाकर मानवता नगर के हाकर्स झोन में शिफ्ट करेंगे ़ इंदौर। पीपल्याहाना झोन के तहत तीन स्थानों पर हाकर्स झोन का पूर्व से लम्बित पड़ा काम अब शुरू कराया गया है। इसके लिए जमीनों का चयन कर दिया गया था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते मामला उलझन में पड़ा […]