भोपाल: जनजातीय वर्ग (Tribal Class) के नायक बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के बलिदान दिवस (Sacrifice Day) के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने ऐलान किया कि जनजातीय वर्ग के बच्चों की कोचिंग (Coaching) का खर्च सरकार उठाएगी. बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज शहडोल में प्रतिमा और बाणसागर जलाशय में बाणभट्ट की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जनजातीय समाज का समृद्ध और गौरवशाली इतिहास रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज ने देश की स्वतंत्रता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता और गंभीरता के लिए जाना जाता है. जनजातीय समाज के अनेक नायकों ने अपना बलिदान देकर जल, जंगल, जमीन और अंग्रेजों से लड़कर देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में जहां कोल जनजाति के लोग निवासरत हैं और जिनके पट्टे नहीं बने हैं, जांच कराकर पट्टा देने का कार्य करेगी.
उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज के बेटों और बेटियों की शिक्षा और कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी. प्रदेश के सभी संभागों में 24-24 करोड़ की लागत वाले 100-100 सीटर बालक और बालिका छात्रावास और परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ब्यौहारी में राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने 330 करोड़ रुपये लागत के 55 विकास कार्यों का लोकार्पण और 52 कार्यों का भूमिपूजन किया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved