व्‍यापार

अब यह बैंक देगा फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 7.70 फीसदी तक ब्‍याज, जानिए बैंक का नाम

नई दिल्‍ली: फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर ब्‍याज बढ़ाने वाली संस्थाओं की लिस्‍ट में अब बंधन बैंक का नाम भी जुड़ गया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ और इससे ऊपर की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों (Bandhan Bank FD Rate Hike) में बढ़ोतरी कर दी है. अब बैंक प्री-मैच्‍योर विद्ड्राल फैसिलिटी के साथ एफडी पर 7.25 फीसदी तक और बिना प्री-मैच्‍योर फैसिलिटी वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 7.7 फीसदी तक ब्‍याज देगा. नई ब्‍याज दरें बुधवार, 21 सितंबर से लागू हो गई हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद से ही फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में इजाफा होना शुरू हो गया है. सभी प्रमुख सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की दरों में इजाफा किया है. एफडी को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिसमें अच्‍छा रिटर्न मिलता है. यही वजह है भारत में यह एक लोकप्रिय निवेश टूल है.

अब इतना मिलेगा ब्‍याज
प्री-मैच्‍योर पेमेंट फैसिलिटी के साथ बंधन बैंक अब 365 दिन से लेकर 15 महीनों से कम समय में मैच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा. इसी तरह 91 दिनों से लेकर 364 दिन में और 15 महीनों से लेकर 5 साल से कम समय में पूरी होने वाली एफडी पर 6 फीसदी की सालाना दर से ब्‍याज ग्राहकों को बंधन बैंक देगा.


46 दिन से लेकर 90 दिन में परिपक्‍व होने वाली बैंक एफडी पर ग्राहकों को अब 5.05 फीसदी ब्‍याज मिलेगा और 5 साल से 10 साल में पूरी होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 5 फीसदी की सालाना दर से ब्‍याज दिया जाएगा. 7 दिनों से लेकर 45 दिन में परिपक्‍व होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स पर बंधन बैंक 3.25 फीसदी से 3.75 फीसदी ब्‍याज दिया जाएगा.

7.70 फीसदी मिलेगा ब्‍याज
प्री-मैच्‍योर फैसिलिटी के बगैर अगर कोई ग्राहक एफडी करवाता है तो उसे बंधन बैंक ज्‍यादा ब्‍याज देगा. 2 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ या इससे ज्‍यादा राशि की 365 दिन से लेकर 15 महीनों से कम समय में पूरी होने वाली एफडी पर बैंक 7.70 फीसदी ब्‍याज देगा. 91 से 364 दिन और 15 महीने से 5 साल से कम समय में पूरी होने वाली एफडी पर 6.75 फीसदी की दर से बैंक ब्‍याज देगा.

91 से 180 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 6.75 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा. इसी तरह 46 दिन से 90 दिन में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 6.30 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा. 5 से 10 साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर अब बंधन बैंक 5.50 फीसदी की दर से ब्‍याज देगा. इसी तरह 7 से 45 दिन में पूरी होने वाली एफडी पर 3.25 से 3.75 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा.

Share:

Next Post

विद्यालय बना मदिरालय! शराब कारोबारियों ने स्कूल को बनाया शराब का गोदाम

Thu Sep 22 , 2022
हाजीपुर: बिहार सरकार चाहे लाख दावा कर ले, लेकिन इन दावों से इतर एक हकीकत भी है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी सफलता से लागू करने के दावे के बीच स्थिति यह है कि शिक्षा के मंदिर में विदेशी शराब बड़े पैमाने पर पकड़े जा रहे हैं. मामला वैशाली के लालगंज का है जहां बेखौफ शराब […]