टेक्‍नोलॉजी

अब UPI का इस्‍तेमाल कर निकाल सकेंगे ATM से पैसे, जानिए तरीका

समय के साथ साथ टेक्‍नालॉजी (technology) भी कितनी बढ़ यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आज जिस तरह बातों ही बातों काम हो रहा यह हम सबके सामने हैं। चाहे काम करने की हो या फिर लेनदेन की। अब नया तरीका आया जिसमें आप डेबिट कार्ड (Debit Card) के बिना भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं, क्‍योंकि यूपीआई (UPI App) आधारित ट्रांजेक्शन की दिनोंदिन बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह नया नियम लागा गया है।
बता दें ऐसे समय में यूपीआई एप (UPI App) आपकी काफी मददगार और नए चार चांद लगा रहा है। गूगल पे और पेटीएम वॉलेट भी इसी में शामिल हैं। पेटीएम हो, गूपल पे या फोन पे, इस तरह के यूपीआई आधारित मोबाइल वॉलेट से एटीएम से पैसे निकाले जा सकते हैं। रिजर्व बैंक की तरफ से इसका खास निर्देश जारी किया गया है। ग्राहकों को पैसे निकालने में सुविधा हो और वे एटीएम के अलावा अन्य वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकें, इसके लिए यूपीआई आधारित मोबाइल ऐप से यह सुविधा शुरू की गई है।



इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले क्यूआर कोड स्कैन करना होता है। इसे इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश ट्रांजेक्शन का नाम दिया गया है। एटीएम में बिना कार्ड लगाए पैसे निकाले जा सकते हैं। अगर आप घर पर एटीएम कार्ड भूल गए तो पेटीएम या गूगल पे जैसे यूपीआई ऐप से एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं, हालांकि अधिकतम निकासी की सीमा पांच हजार रुपये ही रखी गई है, क्‍योंकि आजकल अधिकांश लोगों के मोबाइल में कोई न कोई यूपीआई ऐप होता है, इसलिए एटीएम से सुविधा और आसानी हो जाती है।

Share:

Next Post

पीएम का रूट क्लियर करवाने की बजाय चाय की चुस्कियां ले रहे थे पंजाब पुलिसकर्मी, कैमरे से हुआ खुलासा

Thu Jan 6 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के फिरोजपुर दौरे (Ferozepur tour) से पहले हुए रूट लीक होने की पुष्टि हो गई है. रास्ता रोकने वाले प्रदर्शनकारी एक वीडियो (Video) में बोले कि रूट का पता चलते ही माइक पर आवाज देकर भीड़ बुला ली गई थी. साथ ही वीडियो पुलिस तो वहां […]