उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अब अच्छी बारिश के लिए करना होगा 26 तक इंतजार

उज्जैन। शहर में कल दोपहर से छाए बादल शाम को कुछ देर के लिए जमकर बरसे। रात 8.30 बजे तक करीब आधा इंच बारिश रिकार्ड की गई। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा ढाई इंच के आगे निकल गया, लेकिन अब शहर को अच्छी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। विशेषज्ञों की माने तो अब इंदौर में अच्छी बारिश 26 जून से होने की संभावना है। इस बीच मौसम खुला रहेगा।



मौसम विभाग के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन परसों रात की अपेक्षा करीब तीन डिग्री ज्यादा था। बारिश के बाद उमस बढऩे से तापमान में वृद्धि हुई। रात 8.30 बजे तक कुल 10.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। भोपाल मौसम केंद्र के वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से सक्रिय सिस्टम अब शांत हो रहा है। इसके कारण पिछले दो दिनों में इंदौर में बारिश हुई है। आज भी नमी के कारण शाम तक हल्की बारिश की उम्मीद है, लेकिन कल से मौसम खुला रह सकता है। यह स्थिति 25 तब बनी रहेगी। इस दौरान बारिश होती है, तब भी बहुत कम होगी। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बन रहा है। इसका असर 26 जून तक इंदौर पर नजर आएगा और इससे इंदौर में अच्छी बारिश के आसार है। इस सिस्टम का लाभ माह के अंत तक मिलने की भी उम्मीद है।

Share:

Next Post

भाजपा आज से करेगी पार्टी निकाला शुरू..एक दर्जन भाजपाई लड़ रहे हैं पार्टी के खिलाफ चुनाव

Thu Jun 23 , 2022
संतोष व्यास, विजय अग्रवाल बैठे उज्जैन। जीत के दावे करने वाले संतोष व्यास और विजय अग्रवाल कल आखिरकार बैठ गए। उनके द्वारा जनसंपर्क भी शुरु कर दिया गया था और दोनों ही कह रहे थे कि वे चुनाव लड़ेंगे लेकिन कल दोपहर में नाम वापिस लिया। भाजपा आज से शेष बचे करीब 12 बागियों को […]