इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अपराध में नंबर वन बाणगंगा थाने को लसूडिय़ा थाने ने पछाड़ा

  • साल के पहले माह में आगे निकला, दोनों के बीच पिछले साल से चल रही थी रेस

इंदौर। शहर में लगभग पिछले दस साल से बाणगंगा थाना अपराध में नंबर वन बना हुआ है, लेकिन पहली बार नए साल के पहले माह में ऐसा हुआ कि लसूडिय़ा थाने ने उसे पछाड़ दिया। हालांकि अभी साल बाकी है, लेकिन पिछले दो साल में दोनों के बीच आगे निकलने की रेस चल रही है।
अपराधों पर नियंत्रण के लिए शहर में अधिक अपराध वाले थानों को तोडक़र नए थाने बनाने का सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है और कई नए थाने भी बनाए गए हैं। लेकिन बाणगंगा थाना ऐसा था, जो दस साल से अपराध में नंबर वन बना हुआ था, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई थाना उससे आगे निकला है। यह लसूडिय़ा थाना है। इस साल के पहले महीने के बाद लसूडिय़ा थाने में 174 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि बाणगंगा में अब तक 127 मामले दर्ज हुए हैं। विजयनगर में 131, खजराना में 107, राजेंद्रनगर में 105 और खजराना में 107 मामले दर्ज हुए हैं। यहां भी अपराध के आंकड़े बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी साल का एक माह ही हुआ है। हो सकता है कि बाणगंगा थाना साल खत्म होने तक आगे निकल जाए, लेकिन अभी तक पहली बार किसी भी माह में कोई थाना बाणगंगा से आगे नहीं आया था। इसके चलते लगता है कि इस बार अपराध में नंबर वन थाने का तमगा लसूडिय़ा को मिलेगा।



सराफा में सबसे कम कायमी
इसी तरह सबसे कम अपराध के लिए सराफा थाना जाना जाता है। दस साल से यहां साल में सबसे कम अपराध दर्ज होते हैं। इस बार भी ऐसा चल रहा है। एक माह की बात करें तो यहां अब तक केवल 23 मामले दर्ज हुए हैं। पिछले साल यहां 250 के लगभग अपराध दर्ज हुए थे, जबकि बाणगंगा सहित उक्त थानों में एक हजार से अधिक मामले दर्ज हुए थे। बताते हैं कि अपराध नियंत्रण के लिए बाणगंगा थाने को तोडक़र नया थाना बनाने का प्रस्ताव काफी समय से है, लेकिन अभी तक उस पर अमल नहीं हो सका ।

Share:

Next Post

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही, 50 लोगों के बहने की आशंका

Sun Feb 7 , 2021
उत्तराखंड (Uttrakhand)के चमोली जिले में रविवार को ग्लेशियर (glacier) टूटने से भारी तबाही हुई है।  रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है इसके बाद प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है। ग्लेशियर धोली नदी के किनारे किनारे बह रहा है। इसमें 50 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। साथ […]