देश

फूड पाइजनिंग से नर्स की मौत, पूरे प्रदेश में छापे

40 होटल बंद, 20 पर जुर्माना

कोट्टायम। कोट्टायम के मेडिकल कॉलेज में काम करने वाली एक नर्स की फूड पॉइजनिंग (food poisoning) की वजह से मौत के बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने पूरे प्रदेश के होटलों में छापे मारे। बड़ी संख्या में होटलों में गड़बड़ी पाई गई। जानकारी के मुताबिक 40 होटल बंद कर दिए गए हैं वहीं 62 पर भारी जुर्माना लगाया गया है।  इसके अलावा 28  अन्य होटलों को भी वॉर्निंग लेटर दिया गया है। 29 दिसंबर को नर्स रेशमी राज कोट्टायम के होटल पर्क पहुंची थीं और उन्होंने अरबी चिकन डिश मंगवाई थी। इसी को खाने के बाद उन्हें  अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। रेशमी की हालत बिगड़ती ही गई और सोमवार को मौत हो गई। इसके बाद राज्य में सत्ताधारी सीपीआई (एम) के युवा संगठन डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ने होटल पर्क पर हमला कर दिया।

Share:

Next Post

ठंड ने तोड़ा 2018 का रिकार्ड, ठिठुरा शहर

Wed Jan 4 , 2023
पारा 7.3 डिग्री पर पहुंचा, मौसम की सबसे सर्द रात… –  दिन और रात का तापमान सामान्य से 4 और 2 डिग्री कम, आज हो सकता है कोल्ड डे –  ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा… इंदौर। नए साल के साथ ठंड रोज नए रिकार्ड बना रही है। कल रात […]