इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एमवाय में नर्सें नदारद, अस्पतालों में व्यवस्था चरमराई, हड़ताल से बुरा हाल


इन्दौर।  अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर में नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike)  कर रही है। कल से शुरू हुई यह हड़ताल आज भी जारी है। इस हड़ताल से मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges) से संबंधित सभी अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  हो रहा है। मरीजों को अटेंड करने के लिए नर्सिंग स्टाफ नहीं होने से परिजन परेशान हो रहे हैं। 


कल से शुरू हुई नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association)  की हड़ताल (Strike) में एनएचएम व नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं भी शामिल हो गई हैं। इन्हें भी कल अस्थायी नौकरी से निकाल दिया गया। साथ ही नर्सिंग की छात्राओं ने भी अपना स्टायपंड बढ़ाने की मांग करते हुए हड़ताल (Strike) में शामिल होने का फैसला लिया है। गुरुवार को भी एमवाय अस्पताल (MY Hospital) के गेट पर नर्सें धरना प्रदर्शन करने बैठ गईं और जमकर नारेबाजी की। नर्सों ने अपनी मांगों की तख्तियां भी प्रदर्शित की।


हड़ताल (Strike) में लगभग 1 हजार नर्सें शामिल हैं, जिससे अस्पतालों (Hospitals) की व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल में कैजुअल्टी, ऑपरेशन थिएटर, गायनिक विभाग व ब्लैक फंगस के मरीजों को भी अब परेशानी शुरू हो गई है। एमवाय अस्पताल में सुबह से मरीज इलाज के लिए भटकते रहे। उन्हें अटेंड करने के लिए कोई नर्स नहीं थी, जिसके कारण परिजनों को ही दौड़-भाग करना पड़ी। आज भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग और एसो. की प्रदेश अध्यक्ष रेखा परमार की मुलाकात होना है, जिसके बाद हड़ताल (Strike) की दिशा तय होगी। नर्सों की कई मांगें सालों से लंबित हैं, जिनमें अन्य राज्यों की तरह मप्र में उच्चस्तरीय वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने, कोविड के दौरान शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के स्वजन को अनुकंपा नियुक्ति देने के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रीय कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किए जाने की मांग भी है। इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) के लिए वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शुरू करने और मेल नर्स की भर्ती किए जाने की मांग भी की गई है।

Share:

Next Post

जिले के कई गांवों में अंकुरित फसल पर चलाए जा रहे डोरे

Thu Jul 1 , 2021
सोयाबीन की बुवाई अंतिम दौर में इंदौर। इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सोयाबीन (Soybean) की बुवाई अंतिम दौर में चल रही है। इसके अलावा जिन गांवों में सोयाबीन (Soybean) की फसल अंकुरित हो गई है, वहां ट्रैक्टर के जरिए डोरे चलाते हुए फसल को दोनों तरफ से मिट्टी देकर उपजाऊ बनाया जा रहा है। […]