इंदौर। नर्सेस एसोसिएशन (Nurses Association) के तत्वावधान में आज से वर्षों से लंबित मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन ( State Wide Movement) आज से शुरू हो रहा है। आगामी 7 दिनों विरोध सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। सभी नर्सेस काली पट्टी (, Black Belt) बांधकर काम करेंगे। नर्सेस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक ने बताया कि आंदोलन प्रदेश व्यापी और चरणबद्ध है। इस आंदोलन में एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) के अंर्तगत आने वाले समस्त चिकित्सालयों के पदस्त नर्सिंग स्टॉफ आज से काली पट्टी बांध कर काम कर रहा है और अपना विरोध प्रदर्शित कर रहा है। पाठक ने बताया कि हमारी मुख्य मांग मध्यप्रदेश मे कार्यरत नर्सेस को एक ही विभाग में समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। नर्सेस एसोसिएशन ने शासन से अनुरोध किया है कि उनकी मांगों का निराकरण किया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved