उमरिया। उमरिया पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल के ससुर समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, नगर परिषद मानपुर के वार्ड नंबर एक में बौद्ध धर्मियों का एक कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में कथावाचक द्वारा लगातार हिंदू धर्म और देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक उदाहरण दिए जा रहे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्यक्रम के संयोजक दुर्गेश बौद्ध (कुशवाहा), आयोजक बालक दास पटेल और कथावाचक आरएल बौद्ध के खिलाफ धारा 196, 299, 353 तथा 3/5 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
बताया गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के ससुर बालक दास पटेल और अन्य लोगों द्वारा 31 जनवरी से नगर के वार्ड क्रमांक 1, सेमरा में ठाकुर बाबा तिराहा के पास बुद्ध कथा और धम्म देशना कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आज 5 फरवरी को इसका अंतिम दिन है। कथा के निमंत्रण पत्र और बैनर में संयोजक दुर्गेश बौद्ध सहित अन्य आयोजकों के नाम का उल्लेख है।
जानकारी के अनुसार बुद्ध कथा का प्रवचन आरएल बौद्ध नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने हिंदू धर्म के खिलाफ बेहद खराब भाषा का प्रयोग करते हुए उदाहरण दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। इसे लेकर नगर के हिंदू संगठनों ने एक ज्ञापन पुलिस को सौंपा गया। फरियादी प्रयाग तिवारी की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
उधर, बालक दास पटेल का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में पटेल ने बताया कि कार्यक्रम में कथावाचक द्वारा भगवान बुद्ध के उपदेशों पर चर्चा की जाती है, परंतु इस संबंध में दुष्प्रचार के लिए एक वीडियो क्लिप काट-छांट कर चलाई जा रही है, जो पूर्णतः गलत है। उन्होंने नागरिकों से कार्यक्रम में आकर सच्चाई जानने की अपील की है।
वहीं लोगों का कहना है कि गौतम बुद्ध शांति और अहिंसा के प्रतीक हैं। उन्होंने एक क्षत्रिय राजकुमार होते हुए भी समाज को दुखों से मुक्ति दिलाने के लिए संन्यास धारण किया। एक झटके में महल और ऐश्वर्य का त्याग कर ज्ञान की खोज में निकल पड़े। जिस महापुरुष का जीवन संपूर्ण मानव जाति को समर्पित है, उनके नाम पर आयोजित कार्यक्रम में इस तरह की भाषा का प्रयोग करना सही नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved