भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

MP के लिए 11 और 16 अक्टूबर होगा ऐतिहासिक दिन

  • मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर में एयरपोर्ट शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के लिए 11 और 16 अक्टूबर ऐतिहासिक दिन बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को पवित्र नगरी उज्जैन में ‘ महाकाल लोकÓ का लोकार्पण करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 16 अक्टूबर को ग्वालियर में अत्याधुनिक एयरपोर्ट का शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास में नए अध्याय के रूप में जुडऩे जा रहे लगभग 500 करोड़ रूपए लागत के अत्याधुनिक एयर टर्मिनल के निर्माण से ग्वालियर और चंबल अंचल की प्रगति एवं विकास को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर में 16 अक्टूबर को प्रस्तावित ग्वालियर एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर प्रवास में केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जन-प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेकर एयरपोर्ट विस्तार के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संस्कृति पुनरूत्थान कार्यक्रम में केदारनाथ, काशी और अयोध्या नगरी की तर्ज पर पवित्र नगरी उज्जैन में ‘श्री महाकाल लोकÓ का निर्माण किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को Óश्री महाकाल लोकÓ को महाकाल के चरणों में समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तेजी के साथ प्रगति पथ पर आगे बढ़ रहा है। ग्वालियर-चंबल अंचल का भी चौतरफा विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने एलीवेटेड रोड, वेस्टर्न बाईपास, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और सिंचाई परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी कड़ी में ग्वालियर को नए एवं अत्याधुनिक एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह यह सौगात देने 16 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने जन-प्रतिनिधियों का आहवान किया कि सांस्कृतिक एवं अधो-संरचनागत विकास और प्रगति के आयामों की जानकारी जन-जन तक पहुँचे। इन दोनों कार्यक्रमों में पूरे उत्साह के साथ न केवल स्वयं शामिल हों बल्कि बड़ी संख्या में जन-मानस को भी भागीदार बनाएँ।

16 अक्टूबर को ऊँची उड़ान भरेगा ग्वालियर: मंत्री तोमर
केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 16 अक्टूबर को ग्वालियर ऊँची उड़ान भरने जा रहा है। इस दिन केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ग्वालियर को अत्याधुनिक एयर टर्मिनल की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। लेकिन यह प्रगति तभी सार्थक होगी, जब इसमें आम जनता की भागीदारी भी हो। अत: एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में आम जनता को भी शामिल कराने में सभी सहभागी बनें। केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार के नागर विमानन मंत्रालय का दायित्व ग्वालियर के ज्योतिरादित्य सिंधिया संभाल रहे हैं। इसका स्वाभाविक फायदा ग्वालियर को मिल रहा है। तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर अनुदान आधारित उड़ान योजना संचालित है, इससे अब आम आदमी भी बहुत कम खर्च पर हवाई सफर कर सकता है।

एयरपोर्ट में होगा ग्वालियर की ऐतिहासिक विरासत का समावेश: सिंधिया
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि जिस शहर में अत्याधुनिक विमान तल और अच्छी एयर कनेक्टिविटी होती है वहाँ स्वत: ही आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ जाती हैं। अत्याधुनिक एयरपोर्ट के निर्माण से ग्वालियर तेजी से देश के नक्शे पर उभरेगा। उन्होंने कहा कि करीबन 500 करोड़ रूपए की लागत से होने जा रहे एयरपोर्ट के विस्तार में जहाँ एक ओर अत्याधुनिक एयर टर्मिनल का निर्माण होगा, वहीं दूसरी ओर ग्वालियर की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत की पहचान भी स्थापित होगी। श्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर से देश के बड़े शहर अब सीधी वायु सेवा से जुड़ गए हैं।

Share:

Next Post

15 जिलों में हर-घर पानी पहुंचाने के लिए 18000 करोड़ की योजना मंजूर

Sat Oct 8 , 2022
23 नवीन और एक पुनरीक्षित योजना शामिल प्रदेश के 15 जिलों की ग्रामीण आबादी होगी लाभान्वित भोपाल। जल जीवन मिशन में प्रदेश की ग्रामीण आबादी को हर घर जल उपलब्ध करवाने जल निगम की 23 नवीन और एक पुनरीक्षित समूह जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी की गई है। […]