भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

चुनाव संबंधी कार्यों को गंभीरता से नहीं ले रहे अधिकारी

  • मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जताई नाराजगी

भोपाल। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के पूर्व जिलों में चल रही गतिविधियों की प्रगति जानी। जिले वार समीक्षा में राजन ने चुनाव संबंधी कार्यों को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों पर नाराजगी जताई। राजन ने मतदाता के विवरण में संभावित अशुद्धियों को सहीं करने, आधार संग्रहण, एक ही मतदाता के दोहरे वोटर आईडी कार्ड, फोटोग्राफिकल सिमिलर इंट्री, ब्लेक एंड व्हाइट फोटो वाले ईपिक की जगह नए कलर फोटो वाले इपिक कार्ड, लंबित चल रहे आवेदनों का निराकरण करने संबंधी विषयों पर जिलेवार समीक्षा की। प्रकरणों का एक माह के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही जो जिले बेहतर कार्य कर रहे उनकी प्रशंसा की गई।


15 सितंबर तक दें मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण की जानकारी
राजन ने कहा कि 1500 से अधिक मतदाता संख्या, दो किलोमीटर से अधिक दूरी वाले और जीर्ण-शीर्ण मतदान केंद्रों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है, जिसकी जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारी 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से मतदान केंद्रों की जानकारी उपलब्ध कराएँ। जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के पूर्व की गतिविधियाँ सही तरीके से चल रही हैं या नहीं। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र के 5 प्रतिशत मतदान केंद्रों का चयन कर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वहाँ जाकर निरीक्षण भी करें।

Share:

Next Post

आजाद के जाने के फायदे गिना रही कांग्रेस, याद दिला दी 1977 की बड़ी चुनावी हार

Fri Sep 9 , 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस अब गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के फायदे गिना रही है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि अब कांग्रेस की प्रदेश इकाई में सुधार हो सकेंगे। आजाद भी केंद्र शासित प्रदेश में अपनी पार्टी लॉन्च करने का ऐलान कर चुके हैं। हालांकि, अब तक दल के नाम और तारीख […]