उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

विसर्जन की तैयारियों का अधिकारियों ने लिया जायजा

  • नवरात्रि महोत्सव में आज सैकड़ों कन्याओं का पूजन, भंडारा कार्यक्रम..

नागदा। नवरात्र के अंतिम दिवस नवमी गुरूवार को शहर भर के विभिन्न पंडालों और मंदिर पर कन्या पूजन, भण्डारे और अन्य आयोजन होंगे। किरण टॉकिज चौराहे पर विश्व युवा मण्डल एवं स्व. कोमल धाकड़ स्मृति मंच द्वारा सामूहिक रूप से सैकड़ों कन्याओं का पूजन किया जाएगा। होने वाले कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, राजनेता, सामाजिक संगठन आदि के प्रमुख कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कन्या पूजन करेंगे।



विसर्जन को लेकर प्रशासन सतर्क : आज नवरात्र के समाप्त होने के बाद नवदुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्यामचंद शर्मा, बिरलाग्राम प्रभारी आर के सिंगावत, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा चम्बल तट चामुंडा माता मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। माता प्रतिमा के विसर्जन को लेकर सुरक्षा मे आवश्यक कमियों में सुधार करने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। बेरिकेट्स लगाकर किसी भी प्रकार कि दुर्घटना से बचाव के उपाय चम्बल तट पर किए गए और पुलिसबल एवं नगरपालिका कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर जबाबदारी तय कि गई।

Share:

Next Post

बृहस्पति भवन में भी आयोजित होगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

Thu Oct 14 , 2021
21 हजार 550 लाड़लियों को 5 करोड़ 99 लाख की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन वितरण होगा उज्जैन। बेटियों को सशक्त बनाने तथा उन्हें बचाने के उद्देश्य से भोपाल के मिंटो हाल में आज दोपहर मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में शामिल होंगे। बृहस्पति भवन में भी इस समारोह का वर्चुअल प्रसारण होगा तथा संबंधित […]