बड़ी खबर

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 21 रुपये बढ़ोतरी कर दी तेल विपणन कंपनियों ने


नई दिल्ली । तेल विपणन कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने शुक्रवार से देशभर में (Nationwide) कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) की कीमतों में 21 रुपये की (Prices By Rs. 21) बढ़ोतरी कर दी (Increased) ।


19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 1,796.50 रुपये हो गई है, जबकि कोलकाता में यह कीमत 1,908 रुपये है। मुंबई और चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1,749 रुपये और 1,968 रुपये है।

जहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, वहीं घरों में खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली घरेलू एलपीजी की कीमत जस की तस बनी हुई   है । उधर, तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन की कीमत में 4.6 फीसदी की कटौती की है।

Share:

Next Post

एग्जिट पोल आने के बाद राजस्थान में निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं से संपर्क में जुट गई कांग्रेस और बीजेपी

Fri Dec 1 , 2023
जयपुर । एग्जिट पोल आने के बाद (After the Exit Poll) राजस्थान में (In Rajasthan) कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं से (Leaders of Independent and Other Parties) संपर्क में जुट गई (Started Contacting) । राजस्थान विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार सुबह से आना शुरू होंगे, लेकिन एग्जिट पोल […]