img-fluid

सिएरा लियोन में तेल के टैंकर में विस्फोट, 92 लोगों की मौत

November 06, 2021

सिएरा लियोन। अफ्रीकी देश सिएरा लियोन (African country Sierra Leone) की राजधानी के पास तेल टैंकर में विस्फोट (oil tanker explosion) होने के कारण 92 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल भी हो गए।

यह विस्फोट शुक्रवार देर रात हुआ। लोग तेल के टैंकर में से लीक हो रहे तेल को इकट्ठा करने के लिए जुटे थे और उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया।

अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्रीटाउन के पूर्व में उपनगर वेलिंगटन में एक बस के टैंकर से टकराने के बाद शुक्रवार देर रात टैंकर से तेल रिसाव शुरू हो गया था। विस्फोट के बाद मीडिया में जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि विशाल आग का गोला जल रहा है। राष्ट्रपति जूलियस माडा बायो ने ट्वीट कर कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है और जो लोग झुलस गए हैं, उनके साथ राष्ट्रपति की गहरी सहानुभूति है।

आईसीयू के स्टाफ के सदस्य फोदे ने बताया कि कनॉट अस्पताल के शवगृह में शनिवार सुबह तक 92 शव लाए गए हैं। गंभीर रूप से झुलसे हुए कम से कम 30 पीड़ितों के बचने की उम्मीद नहीं है। एजेंसी/हिस

Share:

  • बुधनी के लकड़ी खिलौनों को वर्ल्ड फेम बनाकर जीआई टैग दिलाने के प्रयास होंगे : मुख्यमंत्री 

    Sat Nov 6 , 2021
    भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि बुधनी के खिलौना उत्पादों को बुधनी के नाम से विश्वविख्यात (world famous) बनाने के लिए जी आई टैग दिलाए जाने के प्रयास होंगे। विश्व बाजार से प्रतिस्पर्धा के लिए क्लस्टर बनाकर लकड़ी के अलावा अन्य खिलौने भी बनाये जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved