इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ओला कंपनी के मैनेजर ने पिया जहर हुई मृत्यु, दुल्हन भी हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती

विजय मोदी, इंदौर। इंदौर में मंगलवार दोपहर प्रेमी जोड़े ने जहर खा लिया। दोनों को अलग-अलग अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं युवती को वैंटिलेटर पर रखा गया है। कनाड़िया थाना पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों परिवार मंगलवार को आर्य समाज मंदिर में शादी करने पहुंचे थे। इससे पहले युवक-युवती में आपसी कहासुनी भी हुई थी। पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले आजाद नगर में युवक-युवती की टीआई ने काउंसिलिंग भी की थी।

कनाड़िया टीआई जगदीश प्रसाद जामरे के मुताबिक दीपक पुत्र हरीश अहिरवाल ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के लगभग जहर खा लिया था। उसे उपचार के लिए शकुंतला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई। वहीं निशा निवासी मूसाखेड़ी का जुपिटर अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


पुलिस के मुताबिक दीपक और निशा की करीब एक साल पहले सगाई हुई थी। मंगलवार को दोनों यहां शादी करने पहुंचे थे। मंदिर में दोनों में कहासुनी हुई। जिसके बाद दीपक बाहर गया और एक डिब्बी में से जहर खा लिया। इस दौरान उसे निशा के जीजा के बेटे ने देखा। वह तुरंत दौड़ते हुए अंदर आया और परिवार को जानकारी दी। परिवार के लोग दीपक को शकुंतला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें जानकारी लगी कि निशा ने भी डिब्बी में बची हुई जहर की गोलियां खा ली है।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने SEBI से कहा- अडानी मामले में 14 अगस्त तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

Wed May 17 , 2023
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मार्केट रेगूलेटर सेबी को अडानी ग्रुप-हिंडेनबर्ग रिपोर्ट मामले की जांच पर अपनी रिपोर्ट जमा करने के लिए 14 अगस्त तक का समय दिया. टॉप कोर्ट ने सोमवार को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में जांच पूरी करने के लिए छह महीने के विस्तार की मांग करने वाली सेबी की […]