देश बड़ी खबर

दिल्ली में बढ़े Omicron के मामले, CM केजरीवाल ने जारी किया येलो अलर्ट

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों ने केजरीवाल सरकार (kejriwal government) की चिंता बढ़ा दी है। सरकार (Government) ने दिल्ली (Delhi) में येलो अलर्ट (yellow alert) जारी कर दिया है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना (corona) के केस बढ़ रहे हैं। लेकिन डरने की ज़रूरत नहीं है, ज़्यादातर मामले माइल्ड हैं। अस्पतालों (hospitals)  की ज़रूरत नहीं पड़ रही है. डॉक्टर की भी ज़रूरत नहीं है. घबराने की ज़रूरत नहीं है, सरकार (government) भी पहले से तैयार है।

केजरीवाल (Kejriwal)  ने कहा किहम नहीं चाहते की कोरोना (Corona) फैले। इसलिये बार-बार कह रहे है कि कही भी जाओ तो मास्क ज़रूर पहनें। बहुत तस्वीरें आ रही हैं जहां लोग मास्क (mask) नहीं पहन रहे हैं। कब क्या बंद करना है इसके लिये हमने कुछ समय पहले ग्रेडिड प्लान (graded plan) बनाया था। हमने कहा था कि 5 प्रतिशत से ज़्यादा होगा तो येलो अलर्ट होगा। दिल्‍ली में कोरोना वायरस (corona virus)  के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के मामले बढ़कर 165 हो गए हैं, जो कि दूसरे नंबर पर है।  वहीं, महाराष्‍ट्र (Maharashtra) 167 केस के साथ पहले नंबर पर है। इसके साथ देश में कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) का डर सता रहा है। इसके अलावा दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सोमवार से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew in Delhi) लगाने का ऐलान किया था। यह रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा आज दोपहर 12 बजे दिल्ली सरकार ने हाई लेवल बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की गई और इस पर फैसला लिया गया। बैठक में दिल्ली में येलो अलर्ट जारी करने की सहमति बनी। सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि  कुछ चीजों पर पाबंदी लगाई जा रही है।


येलो अलर्ट (Yellow Alert) के तहत लगी ये पाबंदियां

– दिल्ली सरकार के ऑफिसों में ए ग्रेड ऑफिसर्स के 100 फीसदी स्टाफ को आना होगा, बाकी 50 फीसदी स्टाफ बुलाए जाएंगे।
– प्राइवेट ऑफिसों में 50 फीसदी स्टाफ आएगा. दुकानें ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी।
– ऑड-ईवन बेस पर मॉल सुबह 10 से रात आठ बजे तक खुलेंगे।
– हर जोन में 50 प्रतिशत वेंडर के साथ एक वीकली मार्केट ही चलेगी। रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे।
– पब्लिक पार्क खुलेंगे।होटल खुलेंगे।बार्बर शॉप खुलेंगी।
– सिनेमाघर, थिएटर, बैंक्विट हॉल, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे।
– दिल्ली मेट्रो और बसों में सिटिंग कैपिसिटी के हिसाब से 50 फीसदी लोग सफर करेंगे, लेकिन स्टैंडिंग की इजाजत नहीं होगी।
– नाइट कर्फ्यू रात दस से सुबह 5 तक रहेगा।
– स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे।
– ऑटो, ई-रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी-कैब, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा में दो सवारी, मैक्सी कैब में 5 सवारी, आरटीवी में 11 सवारी बैठेंगी.
– कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज जारी रहेंगी।

जुलाई 2021 में बनाया गया था GRAP

बताते चलें कि दिल्ली सरकार ने देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के बाद, जुलाई 2021 में ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’(GRAP) को पास किया था.
इस GRAP के तहत बताया गया था कि दिल्ली में लॉकडाउन कब लगेगा, क्या बन्द रहेगा और क्या खुलेगा. GRAP के तहत 4 लेवल पर अलर्ट तैयार किए गए थे.

Share:

Next Post

थर्टी फस्र्ट के लिए कई ट्रेनों में रेलवे ने अलग से कोच बढ़ाए

Tue Dec 28 , 2021
उज्जैन के यात्रियों को मिलेगी सुविधा-छुट्टियों के लिए रेलवे ने की घोषणा उज्जैन। रेल प्रशासन ने आज से कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ा दिए हं। इससे जिन ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए है उसमें उज्जैन स्टेशन आने वाले यात्रियों को ओर अधिक सुविधा प्राप्त हो सकेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इंदौर से उज्जैन […]