देश

भारत समेत दुनिया के 30 देशों में मिला कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट, सामने आए 375 केस

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस  (corona virus around the world) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Variant Omicron) के अब तक कम से कम 30 देशों में 375 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के डेल्टा (Corona’s Delta) से भी अधिक खतरनाक और संक्रामक (contagious) माने जा रहे इस वैरिएंट की भारत में भी पुष्टि हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के दो लोगों में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने लोगों से दशहत में नहीं आने और कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करने और बगैर देर किए टीकाकरण (vaccination) कराने की अपील की है। मंत्रालय ने कहा कि कर्नाटक में जिन दो मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है उनमें एक की उम्र 66 और दूसरे की 46 साल है। इनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। साथ ही, इन दोनों के संपर्क में आए सभी लोगों का समय पर पता लगा लिया गया और उनकी जांच की जा रही।


जाने किस देश में कितने मामले 
भारत- 2 केस
दक्षिण अफ्रीका- 183 केस
बोत्सवाना- 19 केस
नीदरलैंड- 16 केस
हांगकांग- 7 केस
इजराइल- 2 केस
बेल्जियम- 2 केस
यूनाइटेड किंगडम- 32 केस
जर्मनी- 10 केस
ऑस्ट्रेलिया- 8 केस
इटली- 4 केस
चेकिया- 1 केस
डेनमार्क – 6 केस
ऑस्ट्रिया – 4 केस
कनाडा – 7 केस
स्वीडन – 4 केस
स्विट्ज़रलैंड- 3 केस
स्पेन- 2 केस
पुर्तगाल- 13 केस
जापान- 2 केस
रीयूनियन (फ्रांस)- 1 केस
घाना- 33 केस
दक्षिण कोरिया- 3 केस
नाइजीरिया- 3 केस
ब्राजील- 2 केस
नॉर्वे- 2 केस
अमेरिका- 1 केस
सऊदी अरब- 1 केस
आयरलैंड- 1 केस
यूएई- 1 केस

Share:

Next Post

LinkedIn ने यूजर्स को किया खुश! अब Hindi में लॉन्च हुआ ये प्लेटफॉर्म, ऐसे करें यूज

Thu Dec 2 , 2021
नई दिल्ली: आज की पीढ़ी में शायद ही कोई ऐसा होगा जो लिंक्डइन (LinkedIn) के बारे में नहीं जानता होगा. लिंक्डइन एक अमरीकी ऑनलाइन सेवा है जिसके जरिए नौकरी ढूंढने वाले और नौकरी देने वाले आपस में बात कर पाते हैं और अपने-अपने उद्देश्य को पूरा कर पाते हैं. इस प्लेटफॉर्म को भारत में भी […]