बड़ी खबर

गले के कैंसर के इलाज के लिए बेंगलुरु ले जाया जाएगा ओमन चांडी को


तिरुवनंतपुरम । केरल के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Kerala) और दिग्गज कांग्रेसी नेता (Veteran Congress Leader) ओमन चांडी (Ommen Chandy) को गले के कैंसर के इलाज के लिए (For Throat Cancer Treatment) बेंगलुरू ले जाया जाएगा (To be Taken to Bengaluru) । फिलहाल उनका यहां के एक निजी अस्पताल में निमोनिया का इलाज चल रहा है।


शनिवार को अस्पताल में उनसे मिलने वालेएआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने मीडिया को बताया कि चांडी को एआईसीसी द्वारा बुक किए गए चार्टर्ड विमान से हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा। वेणुगोपाल ने कहा, मैं एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश के अनुसार आया हूं और अब उन्हें आगे के इलाज के लिए रविवार को बेंगलुरु ले जाया जाएगा।

चांडी का पिछले कुछ सालों से गले के कैंसर का इलाज चल रहा है। हाल ही में बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज कराने के बाद वह एक जनवरी को यहां लौटे थे, और उन्हें फिर बेंगलुरू जाना था। इस बीच, चांडी के बेटे चांडी ओमन ने उन खबरों का खंडन किया कि उनके पिता को समय पर चिकित्सकीय ध्यान नहीं दिया गया था और झूठी अफवाह फैलाने के लिए निहित स्वार्थ को जिम्मेदार ठहराया।

Share:

Next Post

तुर्की में आए भूकंप में 1 भारतीय नागरिक की मौत

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्ली: भूकंप (Earthquake) के बाद से ही तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria) से सिर्फ तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दोनों देशों में मिलाकर अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इसी हादसे में एक भारतीय (Indian) ने भी जान गंवाई है. तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास […]