उत्तर प्रदेश

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश से की मुलाकात, किया गठबंधन का एलान


लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) विधानसभा चुनाव नजदीक आता देख सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने समाजवादी पार्टी(SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ मुलाकात (Meet)की, साथ ही गठबंधन का एलान किया(Announces alliance) ।


समाजवादी पार्टी(सपा) ने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। ट्वीट में कहा गया है, “वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे। सपा और सुभासपा आए साथ, यूपी में भाजपा साफ!”
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर कहा, ‘अबकी बार, भाजपा साफ’। समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर आए साथ। दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार।”

अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद राजभर ने कहा कि “आज अखिलेश यादव से मुलाकात हुई। हमने गठबंधन के लिए सपा, बसपा, कांग्रेस और भाजपा को निमंत्रण दिया था। अखिलेश यादव ने हमारे न्योते को स्वीकार किया। हमारी उनसे एक घंटे बात हुई। 27 तारीख को महापंचायत रखी गई है जिसमें वंचित, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग शामिल होंगे। सीटों के लिए 27 के बाद बैठ कर बात कर लेंगे। उन्होंने कहा कि सपा एक सीट भी नहीं देगी तो भी हम उनके साथ रहेंगे।”

ज्ञात हो कि पिछले दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि 27 अक्टूबर को गठबंधन की घोषणा हो जाएगी। इसी बीच उन्होंने मंगलवार को साफ कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। गठबंधन ऐसी पार्टी से करेंगे जो अमन-चैन व भाईचारे की राजनीति करती हो और जो हिंदू और मुस्लिम को आपस में बांटने का काम न करे। उन्होंने गठबंधन के लिए सपा व बसपा की तरफ इशारा भी किया था। चूंकि बसपा प्रमुख मायावती पहले ही किसी दल के साथ समझौता न करने की घोषणा कर चुकी हैं। ऐसे में सपा के साथ ही गठबंधन की प्रबल संभावना जताई जा रही थी।

Share:

Next Post

5,000 mAh बैटरी और 64MP कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Oppo K9s फोन, इतनी है कीमत

Wed Oct 20 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्‍ट Oppo K9s स्मार्टफोन को Oppo K सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के तौर पर आज बुधवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo K9s फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है और इसमें 120 हर्ट्ज़ होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000 mAh की […]