उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

बुद्ध पूर्णिमा पर 18 हजार घरों में हुआ पूजन एवं यज्ञ तथा अन्य आयोजन

उज्जैन। बुद्ध पूर्णिमा पर कल अखिल विश्व गायत्री परिवार ने 18 हजार घरों में यज्ञ कराए। यह आयोजन वैश्विक स्तर पर आयोजित किया गया था। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आह्वान पर कल बुद्ध पूर्णिमा पर वैश्विक गृहे गृहे यज्ञ अभियान में जिले में करीब 18 हजार घरों में यज्ञ हुए। इनमें 350 से अधिक घरों में कुशल आचार्यों द्वारा तथा शेष घरों में यजमानों ने अपने संसाधनों से अपने स्तर पर अपने-अपने घर में यज्ञ किया। खाचरौद तहसील में करीब 4800, नागदा तहसील में करीब 4500, उज्जैन ग्रामीण में करीब 200, उज्जैन शहर में 1500, तराना माकड़ौन में 1500, बडऩगर में 100, महिदपुर-झारड़ा में करीब 400 घरों में यज्ञ होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। उज्जैन शहर की वृंदावन धाम कालोनी के 24 घरों में एक साथ सुबह 9.30 से 11 बजे के बीच गायत्री यज्ञ कराया गया।

Share:

Next Post

'मुस्लिमों की 77 जातियों को बना दिया OBC, इन्हें हर जगह मिल रही मलाई'; आरक्षण का जिक्र कर बोले PM मोदी

Fri May 24 , 2024
शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में इन्होंने ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दिया, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने रोक लगा दी. पीएम मोदी ने शिमला में चुनावी रैली करते हुए शुक्रवार (24 […]