इंदौर न्यूज़ (Indore News)

6 सितम्बर को किसानों के खातों में 4500 करोड़ की राशि देंगे


इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुमेड़ी में सांवेर विधानसभा क्षेत्र को कई विकास कार्यों की सौगात देते हुए और कुछ कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कहा कि 6 सितंबर को किसानों के खाते में पिछले साल का फसल बीमा योजना का 4500 करोड रुपए हस्तांतरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहां कि हमने फसल बीमा की तारीख 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। जिले के कलेक्टरों से कहा है कि वह जल्द से जल्द किसानों की फसल का बीमा करवाएं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि जो पेनड्राइव उन्होंने कल दी है उसमें उन्होंने मूर्ख बनाया है। जो सूची उसमें हैं उसमें किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र तो दे दिया गया, लेकिन पैसा नहीं ढोया। अब किसान पैसा मामा से मांग रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के मुख्यमंत्री के पास ना मंत्रियों के लिए समय था और न ही विधायकों के लिए तो वह आम जनता की बात क्यों सुनते? इसलिए जनता ने ही उनको बदल दिया। इस मौके पर मंत्री तुलसीराम पटेल सहित सांवेर विधानसभा के वरिष्ठ नेता और विधायक मौजूद थे।

Share:

Next Post

जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबेः मेरे प्रिय मित्र की खराब सेहत के बारे में जानकार दु:ख हुआ, पीएम मोदी का ट्वीट

Fri Aug 28 , 2020
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के खराब स्वास्थ्य पर दु:ख जताते हुए कहा कि उनके बुद्धिमता पूर्ण नेतृत्व और निजी प्रतिबद्धता के कारण भारत-जापान की साझेदारी पहले से कहीं अधिक गहरी और मजबूत हुई है। जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने वाले आबे ने आज […]