इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जासूसी के शक में अफसर पूछताछ करने घर पहुंचते हैं तो तीनों बहनें करने लगती हैं हंगामा

 


इंदौर।  जासूसी के शक में महू (mhow) में अपने घर में नजरबंद दोनों युवतियों (girls) से पूछताछ का दौर जारी है। बताते हैं कि कल जब कुछ अफसर उनके घर पूछताछ करने पहुंचे तो तीनों बहनों ने हंगामा किया। वहीं पुलिस की एक टीम युवतियों के जीजा और उसके बेटे को पूछताछ के लिए इंदौर ऑफिस लेकर आई और पूछताछ की।
आईबी की सूचना के बाद इंदौर पुलिस ने लगभग पांच दिन पहले गवली पलासिया में रहने वाले रिटायर्ड नायक की बेटियों यास्मिन, हिना और कौसर को जासूसी के शक में उनके घर में नजरबंद कर दिया था। बहनें पाकिस्तान (pakistan) के सैन्य अधिकारियों और कुछ अन्य लोगों से फेसबुक के माध्यम से संपर्क में थीं, लेकिन उन्होंने सभी डाटा डिलीट कर दिया था। बताते हैं कि साइबर सेल ने काफी डाटा रिकवर कर लिया है, लेकिन अभी भी पुलिस को कुछ और सबूतों की आवश्यकता है, जिसके बाद ही उनके खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर कल रात को पुलिस के कुछ अफसर युवतियों से पूछताछ करने उनके घर पहुंचे थे। बताते हैं कि उनके पहुंचते ही तीनों बहनों ने हंगामा कर दिया जैसे-तैसे स्टाफ की महिला टीम ने उनको काबू में किया। वहीं उनकी चौथी शादीशुदा बहन के पति और उसके बेटे से भी क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। उनसे क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा पुलिस दो और बिंदुओं पर जांच कर रही है। बैंक खातों में ज्यादा रुपया नहीं आया है। इसके चलते शक है कि हवाला का रोल तो नहीं। वहीं यह जानकारी भी जुटाई जा रही है कि इस परिवार के किसी प्रतिबंधित संगठन से तो संपर्क नहीं रहे हैं।

Share:

Next Post

3 नंबर विधानसभा होगी कोरेानामुक्त, घर-घर जाकर टीके लगवाएंगे भाजपाई

Mon May 24 , 2021
  इन्दौर। 3 नंबर विधानसभा को सबसे पहले कोरोनामुक्त करने की दिशा में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पहल शुरू कर दी है। विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में संदिग्ध मिलने वाले लोगों की नि:शुल्क जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज दिया जा रहा है। अब इसी विधानसभा […]