उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्जैन कलेक्टर के निर्देश पर कालभैरव मंदिर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित 40 दुकानों के अतिक्रमण को हटाया गया

उज्जैन। कालभैरव मंदिर परिक्षेत्र में रविवार को अतिक्रमण के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा कालभैरव मंदिर क्षेत्र में महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के प्रकरण को त्वरित संज्ञान में लिया गया। जिस पर राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के अमले द्वारा तत्काल कालभैरव मंदिर परिक्षेत्र पहुंचकर अवैध रूप से संचालित दुकानों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। वहीं श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के प्रकरण में आरोपी राजा भाटी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस की हिरासत में भी लिया गया हैं।


राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के अमले द्वारा कालभेरव मंदिर के आसपास अवैध रूप से संचालित 40 दुकानों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। तहसीलदार श्री आरएस पाटीदार ने बताया कि श्रद्धालुओ की सुविधा और बेहतर पार्किंग व्यवस्था के मद्देनजर लगभग 27 दुकानें सिहस्थ क्षेत्र से और 2 दुकानें शासकीय भूमि तथा मंदिर के पास अवेध रूप से संचालित 11 दुकानों का अतिक्रमण हटाकर भूमि का अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी नारायण गर्ग, पुलिस सीएसपी सुमित अग्रवाल, नगर निगम सहायक आयुक्त प्रदीप सेन सहित राजस्व, पुलिस और नगर निगम का अमला उपस्थित रहा।

Share:

Next Post

म.प्र. में कल से तूफानी प्रचार, राजनाथ से लेकर स्मृति ईरानी तक संभालेंगी जिम्मा

Mon Apr 1 , 2024
भोपाल। मध्यप्रदेश में अब तक स्थानीय नेता प्रचार का जिम्मा संभाले हुए थे, लेकिन अब भाजपा के बड़े नेता मैदान में कूदेंगे। पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जिनमें केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल कई सभाएं लेंगे। पहले चरण में मध्य प्रदेश की शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, […]