जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

नौकरी-कारोबार के मोर्चे पर साल 2023 इन 5 राशियों के लिए अच्छा रहेगा

नई दिल्ली: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ग्रहों के राजा सूर्य, बुध व बृहस्पति (Mercury and Jupiter) को नौकरी और व्यापार का कारक ग्रह माना जाता है. इन तीनों ग्रहों की विशेष स्थिति (special position of planets) कार्यस्थल पर पदोन्नति, सरकारी नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बनाती है. साल 2023 में सूर्य, बुध और देव गुरु बृहस्पति की विशेष स्थिति पांच राशि वालों को नौकरी-कारोबार के मोर्चे पर सफल बनाने वाली है. इन राशियों के जातक बिजनेस, जॉब के मामले में खूब तरक्की करेंगे.

मेष राशि: साल 2023 नौकरी के लिहाज से मेष राशि के जातकों के लिए बहुत शानदार रहने वाला है. इस राशि के जातकों की किस्मत 22 अप्रैल 2023 के बाद अचनाक से बदलेगी. आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा. एजुकेशन, करियर, जॉब और बिजनेस के मामले में आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं. इस दौरान किसी अच्छी नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं.

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए भी नया साल बहुत मंगलकारी रहने वाला है. आपके करियर में पिछले कुछ समय से जो परेशानियां चल रही थीं, साल 2023 में उनका अंत हो सकता है. आपको करियर में बड़ी सफलताएं मिलने के योग हैं. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को सपना पूरा हो सकता है. नौकरी में प्रमोशन और इनक्रीमेंट के भी प्रबल योग हैं.


तुला राशि: साल 2023 में तुला राशि के जातकों की मेहनत रंग लाने वाली है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. विदेश में नौकरी करने का सपना देखने वालों की भी किस्मत चमक सकती है. इस साल न तो आपके पास धन की कोई कमी रहने वाली है और न ही करियर में किसी तरह का नुकसान होने की संभावना है

धनु राशि: नए साल में धनु राशि से शनि की साढ़े साती खत्म हो जाएगी. इसके बाद नौकरी और व्यापार में अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है. विदेश में घूमने या नौकरी का सपना देखने वालों को किस्मत का साथ मिलेगा. वेतन में वृद्धि और प्रमोशन के भी योग. इस साल आपको एक से ज्यादा आय के स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है. आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का भी पूरा सहयोग मिलेगा.

कुंभ राशि: कुभ राशि के जातकों के लिए भी साल 2023 बहुत शुभ रहने वाला है. वार्षिक भविष्यफल के अनुसार, बुध और सूर्य का गोचर आपकी ग्यारहवें भाव में हो रहा है. कुंडली में 11वां भाव आय का स्थान माना जाता है. इसका मतलब है कि साल 2023 में आपकी आमदनी में इजाफा हो सकता है. इस राशि के कारोबारी भी दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर सकते हैं.

Share:

Next Post

भारत की आजादी और विभाजन पर किताब लिखने वाले मशहूर लेखक का निधन

Mon Dec 5 , 2022
नई दिल्ली: भारत की आजादी और विभाजन (India’s independence and partition) पर फ्रीडम एट मिडनाइट किताब (freedom at midnight book) लिखने वाले मशहूर फ्रेंच लेखन डॉमिनिक लैपियर (famous french writing dominique lapierre) नहीं रहे. वह 91 साल के थे. उन्होंने कई ऐतिहासिक घटनाओं (historical events) पर किताबें लिखीं जो दुनियाभर में चर्चित हुईं. डोमिनिक लैपिएरे […]