पटना । बिहार में मकर संक्रांति पर (On the occasion of Makar Sankranti in Bihar) खूब बिछी दही-चूड़ा भोज की सियासी बिसात (Political Chessboard of Dahi-Chuda feast was laid out) । इस दौरान एनडीए ने जहां अपनी एकजुटता दिखाने की कोशिश की, वहीं राजद अध्यक्ष लालू यादव ने भी दही-चूड़ा भोज के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा ।
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया है। पार्टी कार्यालय में आयोजित इस दही-चूड़ा भोज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित एनडीए के तमाम नेताओं ने शिरकत की । इस भोज में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता भी साथ नजर आए । माना जा रहा है कि एनडीए न केवल इस भोज से अपनी ताकत का एहसास कराएगा बल्कि अपनी एकजुटता भी प्रदर्शित करेगा। इधर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया । भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित इस दही-चूड़ा भोज में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, मंत्री भी उपस्थित रहे । इस भोज में एनडीए के सभी नेताओं को आमंत्रण भेजा गया ।
मकर संक्रांति के मौके पर हर साल की तरह बिहार में चूड़ा-दही भोज की सियासत इस बार भी चर्चाओं में है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर भी राजद अध्यक्ष लालू यादव ने चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया । हालांकि इस भोज में इस बार चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया । इसके अलावा राजद के सभी विधायक और विधान पार्षद और जिला अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में दही-चूड़ा भोज का आयोजन करने को कहा गया । कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भी मंगलवार को दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया ।
मकर संक्रांति के मौके पर मंत्री रत्नेश सादा के सरकारी आवास पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया । इस भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। इससे पहले सोमवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एनडीए के नेताओं के लिए अपने सरकारी आवास पर चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved