बड़ी खबर

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर कमलनाथ बोले- ‘लोकसभा में फिर सुनने को मिलेगी शेर…’

भोपाल: मोदी सरनेम मानहानी मामले सुप्रीम कोर्ट के सजा पर रोक लगाने के बाद आज राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल कर दी गई है. राहुल गांधी एक बार फिर से सांसद बन गए हैं. वहीं उनकी सदस्यता बहाली को लेकर तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की गर्जना लोकतंत्र के विरोधियों में डर पैदा करती है.

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता बहाल करने के फैसले का मैं स्वागत करता हूं. अब संसद में हमें फिर वह सिंह गर्जना सुनने को मिलेगी जो जनता को अभय और लोकतंत्र विरोधियों को भय देती है. राहुल गांधी का एक ही मंत्र हम सबको याद रखना है डरो मत.”


सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी सजा पर रोक
बता दें राहुल गांधी की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार चार अगस्त को निचली अदालत के सजा के आदेश पर रोक लगा दी थी. ये रोक सूरत सेशन कोर्ट से दोषसिद्धि पर फैसला आने तक जारी रहेगी, जहां राहुल गांधी ने कनविक्शन के खिलाफ अपील दायर कर रखी है.

इस साल हुआ था सजा का एलान
गौरतलब है कि साल 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा में मोदी सरनेम को लेकर दिए एक बयान के बाद गुजरात की कोर्ट ने मार्च, 2023 में राहुल गांधी को दो साल की सजा का एलान किया था. वहीं सजा के एलान के अगले ही दिन राहुल गांधी की सांसदी रद्द कर दी गई थी. बता दें कि राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से जीत मिली थी.

Share:

Next Post

भारत का उपकप्तान बनते ही चली जाती है खिलाड़ियों की फॉर्म? चौंकाने वाले हैं आंकड़े

Mon Aug 7 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है. टीम इंडिया सीरीज़ के शुरुआती 2 मैच गंवाकर 0-2 से पिछड़ चुकी है. दोनों ही मैचों में भारत की ओर खराब बैटिंग देखने को मिली. इस सीरीज़ में अब तक टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव […]