उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

वेलेन्टाईन डे पर इतराया गुलाब..

  • 20 कलियों का गुच्छ थोक में 700 रुपए तक बिका
  • स्टोर में रखा लाल गुलाब भी बाहर आया फिर भी मुंबई और पुणे से मंगवाने पड़े फूल

उज्जैन। आज पाश्चात्य संस्कृति का वेलेन्टाईन डे मनाया जा रहा है। इस दिन पे्रमी और प्रेमिकाओं के बीच गुलाब के फूल का आदान-प्रदान किया जाता है। यही कारण है कि आज गुलाब के फूल की एक कली थोक में 60 से 70 रुपए में बिक गई। रिटेल में यही गुलाब की एक कली 100 रुपए तक बेची जा रही है। कोरोना के कारण पिछले एक माह से फूल मंडी में गुलाब के फूल की माँग कम चल रही थी। यही कारण था कि दो दिन पहले तक थोक में गुलाब 60 से 80 रुपए किलो तक बिक रहा था, वहीं गुलाब की कली भी रिटेल में 15 से 20 रुपए में बिक रही थी।


परंतु आज वेलेन्टाईन डे पर गुलाब के फूल तथा कलियों की अधिक माँग के कारण साधारण गुलाब का फूल सुबह फूल मंडी में 120 रुपए किलो तक थोक में बिक गया। फूल मंडी के थोक व्यवसायी अभिषेक दयाल ने बताया कि वेलेन्टाईन डे के कारण आज मंडी में गुलाब के फूल तथा कलियों की बेहद माँग है। आज सुबह लाल गुलाब की कलियों का एक बंडल थोक में 650 से 700 रुपए तक बिक गया। एक बंडल में गुलाब की 20 कलियाँ आती है। उन्होंने यह भी बताया कि मंडी में आज स्टोर में रखा गुलाब भी बिकने आ गया। इसके बाद भी माँग बढऩे थोक मंडी में व्यापारियों ने मुंबई और पुणे से भी लाल गुलाब और कलियाँ मंगवाए हैं। इधर रिटेल में भी गिफ्ट की दुकानों पर गुलाब की कलियाँ आज सुबह 80 से 100 रुपए प्रति नग तक बिक रही थी।

कई जगह पर पुलिस जवान भी दिखाई दिए
हर साल वेलेन्टाईन डे पर इसके विरोध में कई संगठन सुबह से शहर के बाग बगीचों में तथा स्कूल और कॉलेज केम्पसों में निकल पड़ते हैं तथा युगलों को परेशान करते हैं। इसे लेकर एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला ने एक दिन पहले ही अधीनस्थों को स्पष्ट निर्देश दे दिए थे कि वेलेन्टाईन डे पर प्रेमी युगल को परेशान करने वालों पर निगरानी रखी जाए। आज के दिन अगर इस तरह का प्रयास किसी के द्वारा किया जाएगा तो पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। आज सुबह से ही अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

Share:

Next Post

iPhone और iPad यूजर्स के इस खुफिया फोल्डर में छुपाकर रखें अपने प्राइवेट Photos, यहां जानिए Trick

Mon Feb 14 , 2022
नई दिल्ली: आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता होगा. हमारे स्मार्टफोन में हमारा बहुत सर डेटा स्टोर्ड होता है, जिसमें तमाम तस्वीरें और वीडियोज भी शामिल हैं. अगर आप एक iPhone या iPad यूजर हैं और आप अपनी तस्वीरों को छुपपकर रखना चाहते हैं तो […]