इंदौर न्यूज़ (Indore News)

एक तेंदुए को रेस्क्यू कर चिडिय़ाघर लाए, दूसरा 8 घंटे के बाद भी नहीं पकड़ में आया

  • घायल एनजीओ के दो सदस्यों की हालत गंभीर… इंदौर रेफर किया

इंदौर। धार जिले में दो तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए इंदौर से गई टीम को एक तेंदुआ को पकडऩे में तो सफलता मिल गई,लेकिन दूसरा जंगल में भाग गया,वहीं घायल एनजीओ के दोनों सदस्यों की हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया है। सूत्रों के अनुसार धार जिले के बाग में एक तेंदुआ पिछले 2 दिनों से आतंक मचा रहा था।

जानकारी मिलने पर कल इंदौर से रेस्क्यू टीम के प्रभारी राजाराम कल्याणी के नेतृत्व में टीम पहुंची और काफी देर तक मशक्कत की। रेस्क्यू की कारवाई में टीम के साथ इंदौर से गए एनजीओ के 2 सदस्य विशु पिता राजेश और विक्रम पिता राजेश को तेंदुए ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।कुछ देर बाद बाद तेंदुआ पकड़ा गया, जिसके बाद उसे स्थानीय अधिकारियों द्वारा इंदौर के चिडिय़ाघर में लाया गया। वहां से टीम अलीराजपुर क्षेत्र के भोपालिया गांव में पहुंची।


इस गांव में एक दूसरे तेंदुए ने अश्विन पिता केशव और नानल पिता पोपाटिया की जहां गर्दन दबोची,वहीं दूसरे के पीठ पर भी पंजा मार दिया था। दोनों का अलीराजपुर के जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इसके बाद वहीं पर एक झोपड़ी नुमा मकान में घुस गया था। टीम ने देर रात तक तेंदुए को पकडऩे के लिए प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। टीम आज इंदौर के लिए लौट रही है। रेस्क्यू टीम प्रभारी ने बताया कि झोपड़ी जंगल में ही बनी हुई है, इसलिए तेंदुआ रात को जंगल की ओर भाग गया है।

Share:

Next Post

अब यातायात थाने के बजाय ट्रैफिक मैनेजमेंट सेंटर खुलेंगे

Wed Jun 22 , 2022
यातायात प्रबंधन के साथ शहर में फैले पड़े वाहनों के कबाड़ को भी जगह मिलेगी इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन आने के बाद शहर के यातायात को सुधारने की कवायद में लगा यातायात विभाग थानों से पहले शहर के ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए यातायात प्रबंधन केंद्र खोल रहा है। शहर में चार थाने प्रस्तावित हैं, […]